मां ही निकली ढाई माह के बेटे की हत्यारिन, पति से गुस्सा होने पर घोंट दिया बच्चे का गला..!

मां ही निकली ढाई माह के बेटे की हत्यारिन, पति से गुस्सा होने पर घोंट दिया बच्चे का गला..!

प्रेषित समय :19:14:26 PM / Tue, Jul 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रीवा. एमपी के रीवा स्थित मनगवां में पति से नाराजगी के चलते महिला ने अपने ही ढाई महीने के मासूम बच्चे की गला घोटकर हत्या कर दी. हालांकि मामला 6 जनवरी 2023 का है. लेकिन आरोपिया प्रिया गुप्ता को आज पुलिस ने गिरफ्तार यिका है. इस पूरे मामले में बच्चे के पिता प्रकाश गुप्ता दो वर्ष तक संघर्ष करते रहे और पति के खिलाफ सबूत जुटाकर पुलिस अधिकारियों को सौंपे है. तब कहीं जाकर मामले का खुलासा हो पाया है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो प्रकाश गुप्ता ने  उस मोबाइल फोन की रिकार्डिंग सौंपी है जिसमें पत्नी प्रिया गुप्ता ने स्वयं ही अपने बेटे लक्ष्य उर्फ धैर्य गुप्ता की मौत की बात स्वीकार की थी. इस रिकॉर्डिंग की जांच एफएसएल भोपाल से कराई गई. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट व गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया. आज पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी प्रिया गुप्ता ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि घटना वाली रात वह अपने देवर राकेश गुप्ता से परेशान थी.

जो अक्सर उससे गाली-गलौच करता था. पति को कई बार फोन लगाया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की. गुस्से में आकर उसने अपने ढाई माह के बेटे को दूध पिलाया लेकिन बच्चे ने उल्टी कर दी. इससे और गुस्साई प्रिया ने बच्चे का मुंह लगभग 5 मिनट तक दबाकर उसकी जान ले ली. प्रिया ने स्वीकार किया कि बच्चा छटपटा रहा था, इसके  बाद भी मैने हाथ नहीं हटाया, जब सांस लेना बंद कर दिया इसके बाद हाथ हटाया है. फिर बच्चे को बिस्तर पर लिटाकर कम्बल से ढक दिया. मनगवां पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

पति ने इंसाफ पाने दो साल तक किया संघर्ष-

बच्चे की मौत से व्यथित पिता प्रकाश गुप्ता शुरु से ही संदेह व्यक्त कर रहा था. लेकिन पत्नी प्रिया द्वारा झूठी कहानी गढ़कर सबको गुमराह करती रही. इसके बाद भी पति प्रकाश को पत्नी प्रिया की बातों पर भरोसा नहीं रहा. प्रकाश ने दो साल  तक सबूत एकत्र किए और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद हत्याकांड का खुलासा हो पाया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-