दिल्ली/भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी को लेकर भाजपा मंत्री विजय शाह की ऑनलाइन माफी पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट में आज जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की बेंच ने शाह के मामले में सुनवाई की।
कोर्ट ने शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से मांगी गई माफी को निष्ठाहीन बताते हुए खारिज कर दिया। यह देखते हुए कि अपने माफीनामे वाले वीडियो में शाह ने जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात स्वीकार नहीं की। जस्टिस सूर्यकांत ने कहादृ वह आत्मचिंतन करें कि अपनी सजा कैसे चुकाएं। आपकी वह सार्वजनिक माफी कहां है, हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं।
कांग्रेस नेत्री जया ठाकुर की याचिका पर सुनवाई से इनकार-
इस मामले में मंत्री विजय शाह को पद से हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस की नेता जया ठाकुर की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया। याचिका 23 जुलाई दाखिल की गई थी। कोर्ट ने कहा कि इस याचिका में जो तथ्य विजय शाह को लेकर दिए गए हैंए एसआईटी उन बिंदुओं पर भी जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट में देगी।
सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन माफी पर विजय शाह को जमकर फटकारा,कहा सार्वजनिक माफी कहा है, हमारे धैर्य की परीक्षा न लेे
प्रेषित समय :17:14:02 PM / Mon, Jul 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर





