जबलपुर : नगर निगम के नये आयुक्त ने संभाला कार्यभार, कहा- सामूहिक सहयोग और समन्वय से शहर का विकास

जबलपुर : नगर निगम के नये आयुक्त ने संभाला कार्यभार, कहा- सामूहिक सहयोग और समन्वय से शहर का विकास

प्रेषित समय :14:05:31 PM / Fri, Sep 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. शहरवासियों के सामूहिक सहयोग और आपसी समन्वय के साथ शहर का सर्वांगीण विकास और नागरिक सुविधाओं में विस्तारीकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. नगर निगम का कार्य नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, इसलिए वे इस दिशा में भी विशेष प्रयास करेंगे. यह कहना नगर निगम के नवागत निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार का था.

 अहिरवार ने बताया कि  बुनियादी सुविधाओं में जैसे सड़क, पानी, बिजली के साथ-साथ स्वच्छता अभियान पर विशेष फोकस रहेगा. आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में जबलपुर को पांचवे से दूसरे स्थान पर लाने का लक्ष्य भी हम सभी का रहेगा. इसके अलावा शासन की जो योजनाओं को समस्त पात्र हितग्राहियों तथा आमजनों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जायेगी ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को एवं आमजनों को उसका लाभ मिल सके.

गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा इंदौर विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे आईएएस अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार को नगर निगम जबलपुर में निगम आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया है. 

महापौर से की सौजन्य भेंट

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से नवागत आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने सौजन्य भेंट की. महापौर एवं निगमायुक्त ने शहर विकास को और गति देने के संबंध में चर्चा. मौके पर अपर आयुक्त व्हीएन बाजपेयीए मेयर इन काउंसिल के सचिव केसी पाण्डेय, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, पीए आनंद सिंह ठाकुर, केशव पाण्डेय उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-