तलाकशुदा पत्नी की हत्या के आरोपी को उम्रकैद,दूसरी शादी की जानकारी मिलने किया था मर्डर

तलाकशुदा पत्नी की हत्या के आरोपी को उम्रकैद,दूसरी शादी की जानकारी मिलने किया था मर्डर

प्रेषित समय :15:26:59 PM / Wed, Sep 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


दमोह। दमोह के प्रथम अपर सत्र न्यायधीश सिराज अली ने तलाकशुदा पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। पटेरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 की रहने वाली मरजीना बी की पहली शादी सीता बावड़ी निवासी नफीस खान से हुई थी। तलाक के बाद मरजीना ने पटेरा निवासी मुस्ताक खान से दूसरी शादी कर ली।
                             24 नवंबर 2023 को जब नफीस खान को दूसरी शादी की जानकारी मिली तो वह पटेरा पहुंच गया। वहां उसने मरजीना को दमोह वापस ले जाने की जिद की। मरजीना के मना करने पर नफीस ने उसके पेट में चाकू मार दिया। घायल मरजीना को पटेरा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी नफीस खान 40 वर्ष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और आयुध अधिनियम की धारा 25 (1) बी के तहत केस दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। लोक अभियोजक दिलीप सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी पहले से भी लूट और मारपीट के मामलों में जेल में बंद है।
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-