जबलपुर। एमपी के जबलपुर में आयशा नगर अमखेरा रोड में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब शासकीय जमीन पर बनाए जा रहे मदरसे को जिला प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया। यहां पर करीब एक साल से सरकारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा था। आज की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी बल सहित मौजूद रहे।
खबर है कि ग्राम कुदवारी में करीब 950 वर्गफीट शासकीय जमीन पर तक्सीम बानों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस बात की शिकायत मिलने पर नोटिस जारी कर बेदखली का आदेश दिया गया, लेकिन निर्माण कार्य को नहीं रोका गया। जिसपर आज जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिलर और निर्माण सामग्री को हटा दिया गया। इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कब्जे की जमीन पर क्या निर्माण किया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है। मौके पर किसी को नहीं पाया गया। अब तक्सीम बानो से पूछताछ की जाएगी कि वहां पर निर्माण का उद्देश्य क्या था। वही इस मामले को लेकर हिंदू धर्म सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुदवारी एरिया के आयशा नगर की पूरी जमीन सरकारी है। धीर-धीरे कर लोग यहां कब्जा कर रहे हैं। रजक का आरोप है कि एक किन्नर मदरसा के लिए फंड दे रहा है। कुछ ही दिनों में यहां मदरसा तैयार हो जाता। अधिकारियों को यह भी बताया गया कि गांव में पूरी भूमि सरकारी है और लोग इस पर कब्जा कर मकान बना रहे हैं। इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जिनके खिलाफ शिकायत मिलेगी, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
जबलपुर में शासकीय जमीन पर बन रहे मदरसे को किया जमींदोज, अब निर्माणकर्ता से होगी पूछताछ
प्रेषित समय :15:48:52 PM / Mon, Oct 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




