कोलकाता में आज होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भाजपा में शामिल हो सकते हैं मिथुन चक्रवर्ती

कोलकाता में आज होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भाजपा में शामिल हो सकते हैं मिथुन चक्रवर्ती

प्रेषित समय :09:16:47 AM / Sun, Mar 7th, 2021

कोलकाता. पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली में आज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हो सकते हैं. दरअसल शनिवार को देर रात भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उनसे मिलने बेलगाछिया स्थित उनके आवास पर पहुंचे. दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है सियासत और भी ज्यादा गर्म होती जा रही है. कैलाश विजयवर्गीय और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात आज कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में होने वाली पीएम मोदी की रैली से ठीक पहले हुई है.

इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती पीएम मोदी की रैली में शामिल हो सकते हैं और भाजपा उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है. मिथुन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मिथुन दा से बात हुई है. उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत की इच्छा जताई है. विस्तार से चर्चा नहीं हो पाई है.

गौरतलब है कि 70 साल के मिथुन चक्रवर्ती 2 साल तक टीएमसी के लिए राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. अगर वो बीजेपी में शामिल होते हैं तो इससे भाजपा के लिए शुभ संकेत के तौर पर माना जाएगा. वहीं पश्चिम बंगाल में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद आज पीएम मोदी की इस राज्य में पहली रैली है. पार्टी नेताओं के अनुसार आज की रैली में कई लोक कलाकारों को कार्यक्रम में प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में एक दिन में आये कोरोना के दस हजार से ज्यादा मामले, दिल्ली में भी बढ़े केस

आज से दिल्ली सहित इन रेलवे स्टेशनों पर तीन गुने महंगे हुए टिकट

नवजात बच्चों को कॉक्लियर इंप्लांट की सुविधा मुफ्त देगी दिल्ली सरकार: सत्येंद्र जैन

बंगाल: मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में होंगे शामिल, 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली में रहेंगे मौजूद

भारत मानवता की सेवा से पूरी दुनिया में अपने आप में बना बहुत बड़ा ब्रांड: पीएम मोदी

नई संसद से पीएम और उपराष्ट्रपति के घर तक जायेगी सुरंगे, लोगों को VVIP मूवमेंट से नहीं होगी परेशानी

सीनेट में मिली हार के बाद शनिवार को विश्वात मत का सामना करेंगे पाक पीएम इमरान खान

Leave a Reply