यदि हो जाए रेल हादसा तो कैसे निपटेें, एनडीआरएफ-पमरे ने किया संयुक्त मॉक अभ्यास

यदि हो जाए रेल हादसा तो कैसे निपटेें, एनडीआरएफ-पमरे ने किया संयुक्त मॉक अभ्यास

प्रेषित समय :19:43:17 PM / Mon, Mar 8th, 2021

जबलपुर. यदि कहीं अचानक रेल दुर्घटना होती है और उसमें बड़ी संख्या में रेल यात्री फंस जाते हैं, ऐसी स्थिति में तत्काल कैसे निपटा जाए, इसका संयुक्त मॉकड्रिल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) व पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा बीती देर रात भेड़ाघाट स्टेशन पर किया गया.

आलोक कुमार सिंह उपमहानिरीक्षक के निर्देश में व दिनेश कुमार सहायक कमांडेंट की निगरानी में 11वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी के 11 जी प्रशिक्षित टीम व पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर माक अभ्यास रेलवे दुर्घटना से संबंधित किया गया. गौरतलब है कि इस माक अभ्यास में यह परिदृश्य प्रदर्शित किया गया. जबलपुर द्वारा ट्रेन के कोच ओवरलैप व दुर्घटनाग्रस्त कराकर माक अभ्यास शुरू किया गया. जिसमें कुछ फंसे हुए विक्टिम व कुछ घायल विक्टिम की संभावना व्यक्त किया गया.

 इसके पश्चात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जांबाज रेस्क्यूवरो व रेलवे के कर्मचारियों द्वारा रेल कोच में होरिजेंटल और वर्टिकल एप्रोच टूल्स और उपकरण की मदद से बनाया गया, ताकि घायल व चिंहित व्यक्ति को लिफ्ट करते समय किसी प्रकार का कोई दिक्कत व परेशानी ना आए. बनाए हुए अप्रोच द्वारा कुछ विक्टिम को रोप  द्वारा उतार कर व कुछ फंसे हुए विक्टिम को स्ट्रेचर पर स्टेबल करके सही तरीके से रेस्क्यूवरो व मेडिकल स्टॉप द्वारा मेडिकल बेस पर ले जाया गया, इसके उपरांत  एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया7 निरीक्षक दिनकर त्रिपाठी (टीम कमांडर) ने बताया कि एनडीआरफ टीम अपने उद्देश्य आपदा सेवा सदैव सरवत की राह पर चलते हुए  सभी प्रकार के  प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं मैं राहत एवं बचाव कार्य करती है. इस संयुक्त माक अभ्यास  का  मकसद यह रहा कि  अगर मध्यप्रदेश में रेलवे दुर्घटना या किसी तरह का कोई और हादसा व दुर्घटना हो जाता है तो हम किस प्रकार से फंसे हुए लोग व हताहत लोगों को संयुक्त आपदा प्रबंधन का कार्य करेंगे वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को कम समय में सुरक्षित कर लेंगे. इस माक अभ्यास दौरान  सुरेंद्र पाल माही (पीसीएसओ), डीआरएम संजय कुमार विश्वास,  एके पाठक (एडीएसओ), डॉ आर्यन मिश्रा (सीएमओ),व निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सहायक निरीक्षक राजेश गुप्ता रेस्क्यूवर-  पवन, राजकुमार, प्रेमचंद रमोला, बृजेश,व अन्य मेडिकल स्टाफ एवं रेस्क्यूवर उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चार रेल इंजन होंगे देश की वीरांगनाओं के नाम, बहादुर महिलाओं को रेलवे का सैल्यूट

9 अप्रेल से आईपीएल, फाइनल समेत प्ले-ऑफ अहमदाबाद में होगा, पहली बार कोई टीम घर में नहीं खेलेगी

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टी20 मैच में हराकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज

इंटरनेशनल वुमेंस डे पर महिला रेल कर्मचारियों ने आकर्षक डांस प्रतियोगिता में लिया भाग, डबलूसीआरईयू का आयोजन

एमपी के चिंतामन रेलवे स्टेशन पर हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही उर्दू में लिखा था नाम, उर्दू पर विवाद, रेलवे बैकफुट पर

रेलवे का स्टेट बैंक सेे करार, जल्द ही ट्रेन के अंदर डेबिट-क्रेडिट कार्ड से होगा लेन-देन

Leave a Reply