नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है. तीसरे दिन भी हंगामे के चलते लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही नहीं चल सकी. लोक सभा और राज्य सभा में विपक्षी दलों के सांसद वेल में आकर नारेबाजी करते रहे. स्पीकर के बार-बार समझाने के बाद भी विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी जारी रखी. नारेबोजी और शोरगुल के बीच राज्य सभा और लोक सभा की कार्यवाही 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
ओम बिड़ला ने की मुलायम से अपील
लोक सभा पहले 12.30 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी. इस दौरान लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन में चर्चा और संवाद के लिए विपक्ष को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने सभी दलों के नेताओं को अपने चैंबर में बुलाया. स्पीकर ओम बिड़ला ने मुलायम सिंह यादव से भी अपील की. उन्होंने कहा, आप सबसे वरिष्ठ हैं समझाओ अपने सदस्यों को. आपने निर्णय किया था कि प्रश्नकाल हम चलने देंगे, लेकिन ओम बिड़ला के तमाम प्रयास नाकाफी रहे और लोक सभा 15 मार्च तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
किसान आंदोलन पर चर्चा की मांग
लोक सभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, किसान आंदोलन के दौरान किसानों की खुदखुशी का गंभीर मसला है. इस मसले पर चर्चा होनी चाहिए. वहीं राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा, हमारी मांग है कि जो किसान तीन कानून वापस लेने का आग्रह कर रहे हैं और 105 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं, उनकी बात सुनें और उस पर फिर से चर्चा हो. हम अगर चर्चा में आपके सामने कोई चीज लाते हैं तो आप उसे स्वीकार करो और उसे वापस लो.
लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली हवाई अड्डे से विदेशी नागरिक समेत 2 गिरफ्तार
दिल्ली सरकार ने 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, सब के लिये कोविड-टीका मुफ्त
मनीष सिसोदिया पेश कर रहे हैं दिल्ली का बजट, विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने का ऐलान
इस्राइली दूतावास के बाहर बम ब्लास्ट ईरान ने कराया था दिल्ली में, इसके लिए भारतीयों का ही किया इस्तेमाल
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली तलब, बढ़ी राजनीतिक हलचल
सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान: अब दिल्ली का होगा अपना शिक्षा बोर्ड, कैबिनेट ने दी मंजूरी
Leave a Reply