शामली. पश्चिमी यूपी में शामली जिले एक युवक को देखकर कोतवाली पुलिस उस समय दंग रह गई जब युवक ने पुलिस से अपनी शादी के लिए लड़की ढूंढने के लिए कहा. बाकायदा शिकायती पत्र लेकर पहुंचे इस युवक ने लड़की पढ़ी लिखी ढूंढकर उसकी शादी कराने का आग्रह किया. युवक ने पुलिस से कहा उसकी रमजान से पहले शादी हो जाए. युवक पुलिस से बोला, वह बेहद गरीब है, लेकिन परिवार का पेट पाल सकता है. लड़की कैसी भी हो चलेगी, लेकिन पढ़ी-लिखी जरूर होनी चाहिए. युवक की बात सुनकर पहले तो पुलिसकर्मी कुछ देर तक सन्न रह गए, लेकिन बाद में युवक की परेशानी को देखकर उसकी शादी कराने का आश्वासन दिया.
यह शिकायत है शामली जिले के रहने वाले 26 साल के मोहम्मद अजीम मंसूरी की. अजीम अपनी हाइट को लेकर काफी परेशान है. अजीम ने बताया कि उसकी कई बार शादियां आईं, लेकिन हाइट कम होने की वजह से उसका रिश्ता टूट जाता है. अजीम ने बताया कि अपनी शादी कराने के लिए उसने डीएम से लेकर सीएम तक को पत्र लिखे हैं, लेकिन अभी तक कोई शादी के लड़की नहीं मिली है. इसके बाद अजीम काफी मायूस हो गया. शादी न होने को लेकर परेशान अजीम ने बताया कि अगर उसकी शादी हो जाती है तो वह अपनी बीवी के साथ गोवा, शिमला और मनाली में हनीमून मनाने जाएगा. शादी कराने को लेकर अजीम कोतवाली पहुंचा और पुलिस को उसके लिए लड़की ढूंढने के लिए प्रार्थना दिया. अजीम ने पुलिस से रमजान से पहले शादी करवाने का आग्रह किया.
पुलिस बोली लड़की मिलते ही शादी करवा देंगे
कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जुड़वा कुंआ का रहने वाला अजीम छह भाई बहनों में तीसरे नंबर का है. उसकी हाईट तीन फीट दो इंच है. इसी के चलते उसकी शादी नहीं हो पा रही है. अजीम ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर डीएम-एसडीएम तक को प्रार्थना दिया है, लेकिन किसी ने उसकी शादी को लेकर ध्यान नहीं दिया. अब आखिरी आस लेकर कैराना कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसकी शादी करवाने का आश्वासन दिया. पुलिस वालों ने बताया कि जैसे ही कोई लड़की मिलेगी उसकी शादी करा देंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली हवाई अड्डे से विदेशी नागरिक समेत 2 गिरफ्तार
दिल्ली सरकार ने 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, सब के लिये कोविड-टीका मुफ्त
मनीष सिसोदिया पेश कर रहे हैं दिल्ली का बजट, विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने का ऐलान
इस्राइली दूतावास के बाहर बम ब्लास्ट ईरान ने कराया था दिल्ली में, इसके लिए भारतीयों का ही किया इस्तेमाल
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली तलब, बढ़ी राजनीतिक हलचल
सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान: अब दिल्ली का होगा अपना शिक्षा बोर्ड, कैबिनेट ने दी मंजूरी
Leave a Reply