देश में लगातार दूसरे दिन आये 22 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, अब तक 1.58 लाख मौत

देश में लगातार दूसरे दिन आये 22 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, अब तक 1.58 लाख मौत

प्रेषित समय :10:06:16 AM / Fri, Mar 12th, 2021

नई दिल्ली. भारत में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. लगातार दूसरे दिन 22 हजार से ज्यादा और लगातार नौवें दिन 15 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 23,285 हजार नए कोरोना केस आए और 117 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 15,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले बुधवार को 22,854 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.

ताजा आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 8 हजार 846 हो गए हैं. कुल एक लाख 58 हजार 306 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 9 लाख 53 हजार 303 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.

देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 97 हजार 237 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.40 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है. एक्टिव केस 1.68 फीसदी है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 11वां स्थान है.

वहीं महाराष्ट्र में बीते दिन पांच महीनों के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. बुधवार को कोरोना वायरस के 14,317 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. 57 संक्रमितों के दम तोडऩे के बाद राज्य में मृतक संख्या 52,667 पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण के कुल मामले अब 22,52,057 पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र में 14 फरवरी से दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.

इसके अलावा देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 11 मार्च तक देशभर में 2 करोड़ 61 लाख 64 हजार 920 स्वास्थ्यकर्मियों, बुजुर्गों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. बीते दिन 4 लाख 80 हजार 740 लोगों को टीका लगा. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिमाचल में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, नर्सिंग की 41 छात्रायें हुईं पॉजिटिव

प्रधानमंत्री की माँ हीराबेन को लगी कोरोना वैक्सीन, मोदी ने कहा जिन्हें अनुमति है वे जरूर लगवायें टीका

भ्राता कमल दीक्षित: कैंसर और ये कोरोना क्या जाने आप की मौजूदगी का हमारे लिए क्या मतलब है....

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी, सरकार ने नागपुर में घोषित किया पूर्ण लॉकडाउन

एमपी विधानसभा में फिर पहुंचा कोरोना, पूर्व मंत्री पाजिटिव, इंदौर, भोपाल, जबलपुर में बढ़ते जा रहे संक्रमित

पाकिस्तान को बचाएगी भारत की कोरोना वैक्सीन, मुफ्त दी जाएंगी 1.6 करोड़ डोज

पहली बार भारत ने 24 घंटे में लगाए 20 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज, है रिकार्ड

महाराष्ट्र: कोरोना की चिंताजनक लहर से मुंबई में लग सकता है लॉकडाउन, ठाकरे ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Leave a Reply