एमपी विधानसभा में फिर पहुंचा कोरोना, पूर्व मंत्री पाजिटिव, इंदौर, भोपाल, जबलपुर में बढ़ते जा रहे संक्रमित

एमपी विधानसभा में फिर पहुंचा कोरोना, पूर्व मंत्री पाजिटिव, इंदौर, भोपाल, जबलपुर में बढ़ते जा रहे संक्रमित

प्रेषित समय :16:20:10 PM / Wed, Mar 10th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारना शुरु कर दिया है, इंदौर, भोपाल के बाद जबलपुर में भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश विधानसभा में भी एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है, पिछले दिन पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ कोरोना पाजिटिव निकली है जो विधानसभा के बजट सत्र में भी उपस्थित रही. उन्होने अपील की है जो भी उनके संपर्क में आए है वे भी अपना टेस्ट करा लें.

बताया जाता है मध्यप्रदेश के इंदौर व भोपाल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है, इन दोनों शहरों में रात का कफ्र्यू लगाए जाने पर शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है, आज पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ भी कोरोना पाजिटिव पाई गई वे एक दिन पहले ही मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र में शामिल हुई थी, पूर्व मंत्री के पाजिटिव आने के बाद से हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गए, हालांकि उन्होने सोशल मीडिया पर संपर्क में आए लोगों से जांच कराने के लिए कहा है. 

वहीं दूसरी ओर जबलपुर में भी कोरोना के संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे है, पिछले दिन 30  कोरोना के संक्रमित मामले सामने आए है, जबलपुर में बढ़ते हुए मामलों ने एक  बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है, जिसकी एक वजह यह भी है कि जबलपुर में कोरोना के मामले कम होने के बाद लोगों ने न तो सोशल डिस्टेसिंग पालन किया है, न ही मास्क का उपयोग, सार्वजनिक कार्यक्रमों में होने वाली भीड़ के दौरान भी इन सारी बातों को दरकिनार कर दिया गया है, जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश की गृहमंत्री बनी महिला आरक्षक..!

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल माह में होगें, 12 मार्च के बाद लग सकती है आचार संहिता

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश में पांचवी तक की क्लास इस साल भी नहीं लगेगी, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय

मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कर्फ्यू की तैयारी.!

Leave a Reply