रेलवे में ठेका कर्मचारियों को सुनिश्चित होगा मिनिमम वेज, किया बड़ा ऐलान

रेलवे में ठेका कर्मचारियों को सुनिश्चित होगा मिनिमम वेज, किया बड़ा ऐलान

प्रेषित समय :16:53:03 PM / Fri, Mar 12th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने डेली बेसिस पर काम करने वाले यानी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. श्रमिकों के हित में भारतीय रेलवे ने श्रमिक कल्याण ई-एप्लीकेशन विकसित किया गया, जो न्यूनतम मजदूरी के प्रावधानों का 100 फीसदी अनुपालन सुनिश्चित करता है. रेल मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

3.81 लाख से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स रजिस्टर्ड

9 मार्च, 2021 तक इस पोर्टल पर कुल 3,81,831 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स का पंजीकरण हो चुका है. ये कर्मी 15,812 ठेकेदारों के अधीन कार्यरत हैं. इसके अलावा भारतीय रेलवे के अंतर्गत इस पोर्टल पर 48,312 लेटर आफ एक्सेप्टेंस के साथ-साथ कुल 6 करोड़ कार्य दिवसों और 349590 करोड़ रुपये से अधिक की मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित किया जा चुका है. भारतीय रेलवे का यह पोर्टल 1 अक्टूबर, 2020 को लॉन्च किया गया था.

रेलवे से जुड़ी कंपनियां कर रही हैं पोर्टल का इस्तेमाल

रेलवे के अंतर्गत काम करने वाली सभी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां इस पोर्टल का उपयोग कर रही हैं. इस पोर्टल पर भारतीय रेलवे की विभिन्न डिवीजन, वर्कशॉप्स/पीयू/पीएसयू से संबद्ध सभी ठेकेदारों को पंजीकृत किया जाना अनिवार्य है. रेलवे की विभिन्न यूनिट द्वारा जारी किए गए वर्क आर्डर को भी इस पर दर्ज किया जाता है.

पोर्टल पर होगी सभी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की डिटेल

ठेकेदारों के साथ काम करने वाले प्रत्येक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की डिटेल श्रमिक कल्याण पोर्टल पर दर्ज कराना पड़ता है. कर्मियों को आवंटित किए गए काम और उसके वेज का विवरण भी नियमित आधार पर अपडेट करना आवश्यक होता है. न्यूनतम मजदूरी के 100 फीसदी अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर इसकी जांच का भी प्रावधान है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केंद्र सरकार 90 रेलवे स्टेशनों के संचालन का जिम्मा प्राइवेट हाथों में देने की कर रही तैयारी, एयरपोर्ट का मॉडल अपनाने की योजना

रेलवे का झटका: प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, अलीगढ़ स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 से बढ़ाकर 50 रुपये किया

कोलकाता में रेलवे की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों सहित 9 लोगों की मौत

जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन उद्घाटित, रेलवे स्टेशन पर सांसद की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम

चार रेल इंजन होंगे देश की वीरांगनाओं के नाम, बहादुर महिलाओं को रेलवे का सैल्यूट

एमपी के चिंतामन रेलवे स्टेशन पर हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही उर्दू में लिखा था नाम, उर्दू पर विवाद, रेलवे बैकफुट पर

Leave a Reply