इंग्लैंड चैंपियनशिपः सायना नेहवाल हुईं चोटिल, बीच में छोड़ना पड़ा मैच

इंग्लैंड चैंपियनशिपः सायना नेहवाल हुईं चोटिल, बीच में छोड़ना पड़ा मैच

प्रेषित समय :13:02:39 PM / Thu, Mar 18th, 2021

भारत के चार मेंस शटलर ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सायना नेहवाल को चोट लगने के कारण अपने शुरुआती विमेंस सिंगल्स मैच से रिटायर होने के लिए बाध्य होना पड़ा। सायना को दाईं जांघ में परेशानी हो रही थी, जिससे उन्होंने बुधवार की रात को डेनमार्क की सातवीं वरीयता प्राप्त मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ शुरुआती दौर के मैच में रिटायर होने का फैसला किया, तब वह 8-21, 4-10 से पिछड़ रही थीं।

मेंस सिंगल्स में दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 21-18, 22-20 से शिकस्त दी, जबकि एच एस प्रणय ने मलेशिया के डेरेन लियू की चुनौती 21-10 21-10 से खत्म की। समीर वर्मा ने ब्राजील के यगोर कोल्हो को 21-11, 21-19 से पराजित किया और युवा लक्ष्य सेन ने थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 21-18, 21-12 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

प्रणय और प्रणीत को हालांकि अब दूसरे दौर में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा जिन्हें गुरुवार को क्रम से दुनिया के नंबर एक केंटो मोमोटा और दुनिया के दूसरे नंबर के विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ना है। समीर का सामना डेनमार्क के तीसरे वरीय एंडर्स एंटोनसेन से होगा और यह भारतीय खिलाड़ी जनवरी में टोयोटा थाईलैंड ओपन में मिली करीबी हार का बदला चुकता करना चाहेगा। साल 2019 में पांच खिताब जीतने वाले लक्ष्य की भिड़ंत फ्रांस के थामस रोक्सेल से होगी।

मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को शुरुआती दौर में डेनमार्क के रास्मस एस्पर्सन और क्रिस्टिन बुश की जोड़ी से 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु भी गुरुवार को दूसरे दौर में डेनमार्क की एल क्रिस्टोफरसेन से भिड़ेंगी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अहमदाबाद : तीसरा टी-20 मैच, इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, रोहित शर्मा की वापसी

दूसरे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को दी 7 विकेट से मात, सीरीज में की 1-1 से बराबरी

अहमदाबाद दूसरा टी-20 : इंग्लैंड ने इंडिया को दिया जीत के लिवए 165 रनों का टारगेट

दर्शकों का रिकार्ड: इंडिया-इंग्लैंड पहला टी-20 देखने 67 हजार दर्शक पहुंचे, लॉकडाउन के बाद ऐसा पहली बार हुआ

अहमदाबाद: पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया

अहमदाबाद टी-20: इंडिया ने इंग्लैंड को 125 रन का टारगेट दिया, अय्यर की फिफ्टी, कोहली जीरो पर हुए आउट

इंडिया ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त, पारी और 25 रन से हराया, डबलूटीसी फाइनल में बनाई जगह

कुश्ती का फाइनल मैच हारने पर बीजेपी नेता बबीता फोगाट की ममेरी बहन ने किया सुसाइड

लखनऊ वन डे : मिताली राज के ऐतिहासिक मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम से हारी भारतीय महिला टीम

बॉक्सर विजेंद्र सिंह के पेशेवर मैच की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शनिवार से होगी शुरू

Leave a Reply