अभिमनोजः पश्चिम बंगाल की सियासी दौड़ में तो टीएमसी ही आगे है!

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल की सियासी दौड़ में तो टीएमसी ही आगे है!

प्रेषित समय :07:27:41 AM / Thu, Mar 18th, 2021

नजरिया. पश्चिम बंगाल में सत्ता के लिए सियासी दौड़ शुरू हो चुकी है और लगभग सभी सर्वे हैं, वे तो यही बता रहे हैं कि इस सियासी दौड़ में तो टीएमसी ही आगे है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत 27 मार्च 2021 से होने जा रही है और आठ चरणों में होने जा रहे चुनावों को लेकर देशभर की नजरेें पश्चिम बंगाल पर ही हैं.

दिलचस्प खबर यह है कि एबीपी-सी वोटर की तरफ से कराए गए ओपिनियन पोल में लगातार टीएमसी और बीजेपी की सीटों की जीत का आंकड़ा बढ़ रहा है.

इसके कई कारण हो सकते हैं....

एक- टीएमसी का प्रचार प्रभावी होता जा रहा है, तो बीजेपी ने भी पूरी ताकत लगा रखी है, जबकि कांग्रेस-वाम गठबंधन का प्रचार उतना असरदार नहीं है.

दो- सर्वे और खबरों से ऐसा माहौल तैयार हो गया है, जिनसे लगता है कि बंगाल में मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी में है, लिहाजा कई लोग इनसे प्रभावित हो कर अपनी सियासी धारणा बदल सकतेे हैं.

तीन- लंबे समय से टीएमसी सत्ता में है, जिसके कारण टीएमसी को सत्ता विरोधी लहर का नुकसान हो सकता है.

लेकिन, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यदि कांग्रेस-वाम गठबंधन के वोट बदले तो उसका लाभ टीएमसी को मिलेगा, मतलब- पश्चिम बंगाल में भले ही बीजेपी की सीटें बढ़ जाए, परन्तु बहुमत तो टीएमसी को ही मिलेगा.

याद रहे, जनवरी में एबीपी-सी वोटर की ओर से किए गए ओपिनियन पोल में टीएमसी को 154 से 162 सीटें मिलने का अनुमान था, तो बीजेपी को 98 से 106 सीटें, जबकि कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 26 से 34 सीटें मिलने का अनुमान था.

परन्तु, मार्च माह में ओपिनियन पोल का नतीजा बदल गया, जिसमें बीजेपी और टीएमसी की सीटें बढ़ गई. इसमें टीएमसी को 150 से 166 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया, तो बीजेपी को 98 से 114 सीटें और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 23 से 31 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया.

इस सारे सियासी हिसाब किताब के दो संदेश एकदम साफ हैं कि-

एक- पश्चिम बंगाल की सत्ता में तीसरी बार ममता बनर्जी की वापसी हो सकती है.

दो- पश्चिम बंगाल में बीजेपी बड़ी सियासी ताकत बन कर उभर सकती है, किन्तु सत्ता के सपने साकार नहीं हांगे!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बंगाल में प्रत्याशियों के चयन पर बीजेपी में विवाद, कोलकाता में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

प्रदीप द्विवेदी: पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे देश का सियासी समीकरण बदल देंगे!

ममता बैनर्जी का काा आरोप, चुनाव आयोग को अमित शाह चला रहे, बीजेपी बाहुबल के दम पर बंगाल जीतना चाहती है

बंगाल के बीरभूम में मिला भाजपा कार्यकर्ता का शव, पार्टी ने टीएमसी पर लगाया हत्या का आरोप

प्रदीप द्विवेदीः पश्चिम बंगाल चुनाव- सच्चाई छुप नहीं सकती, तकनीकी गड़बडियों से...

पश्चिम बंगाल चुनावः हमला या हादसा! लेकिन इसके असर से बीजेपी कैसे बचेगी?

बंगाल : सीएम ममता चोट मामले में ईसी का एक्शन, डायरेक्टर सिक्योरिटी पद से हटाए गए, डीएम-एसपी का तबादला

बंगाल : चोट के बाद पहली बार प्रचार करने सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी, व्हीलचेयर पर दिखीं

Leave a Reply