फूड ऑयल का टैंकर पलटा तो लूटने की मची होड़, कोई डब्बा तो कोई कनस्तर में ले गया तेल

फूड ऑयल का टैंकर पलटा तो लूटने की मची होड़, कोई डब्बा तो कोई कनस्तर में ले गया तेल

प्रेषित समय :11:17:06 AM / Sun, Mar 21st, 2021

देवास. इंदौर-बैतूल हाईवे पर बारीनाका के पास फूड ऑयल से भरा एक टैंकर पलट गया. हाईवे पर एक कार चालक को बचाने के दौरान टैंकर का चालक नियंत्रण खो बैठा और सरसों तेल से भरा वाहन पलट गया. दुर्घटना के बाद जब तक पुलिस को सूचना दी जाती, तब तक आसपास के लोगों को तेल टैंकर के पलटने की जानकारी मिल गई. फिर क्या था, कोई डब्बा तो कोई कनस्तर लेकर टैंकर से तेल निकालने आ पहुंचा. बच्चे-बूढ़े या जवान, सभी टैंकर से तेल निकालने की जद्दोजहद में जुट गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह दुर्घटना हाटपिपल्या थाना क्षेत्र की है, जहां टैंकर से तेल निकालकर ले जाने वालों की वजह से हाईवे पर जाम भी लग गया. पुलिस की मौजूदगी में भी लोग टैंकर से बेधड़क तेल निकाल कर ले जा रहे थे. यही नहीं, सड़क से गुजरने वाले अन्य लोग भी इस लूट में शामिल थे. जिसे जो भी बर्तन या सामान मिल रहा था, वह उसमें तेल भरकर ले जा रहा था. वीडियो में आप तेल लूटने में जुटे लोगों की बातचीत भी सुन सकते हैं. साथ ही लोगों में मची आपाधापी भी देखने लायक है कि वे किस तरह दौड़-दौड़कर टैंकर से तेल निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

इंदौर-बैतूल हाईवे पर काफी देर तक इस वजह से जाम लगा रहा. वाहन सवारों को इस दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी ऑयल टैंकर से तेल लूटने के लिए पहुंचे लोग मानने को तैयार नहीं थे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि 100 डायल से जुड़े पुलिस के जवानों की मौजूदगी में भी लोग टैंकर से तेल निकाल कर ले जा रहे हैं. बहरहाल, टैंकर से तेल लूट रहे लोगों की भीड़ को किसी तरह पुलिस ने हटवाया, तब जाकर हाईवे का जाम खुला और यातायात सुचारू हो सका.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर में एसीएन के गोडाउन में लगी भीषण आग में करोड़ों के सेटअप बॉक्स हुये जलकर खाक

इंदौर के एमवाय अस्पताल की मर्चुरी में तैनात कर्मचारी लड़कियों के साथ कर रहे थे अय्याशी

एमपी का कोरोना का कहर, इंदौर, भोपाल में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू , जबलपुर सहित अन्य 8 शहरों में रात 10 बजे बंद होगे बाजार..!

इंदौर की लुटेरी दुल्हन : चार पतियों को लूट कर पांचवां पति तलाशते हुई गिरफ्तार

महाराष्ट्र से इंदौर आने वाले हवाई यात्रियों के लिये जरूरी होगी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट

और बरतो लापरवाही, इंदौर, भोपाल के साथ साथ जबलपुर में भी लग सकता है रात्रिकालीन कर्फ्यू

इंदौर में पानी के लिए चचेरे भाई का बहाया खून, तीन घायल

Leave a Reply