मध्यप्रदेश की गृहमंत्री बनी महिला आरक्षक..!

मध्यप्रदेश की गृहमंत्री बनी महिला आरक्षक..!

प्रेषित समय :18:49:48 PM / Mon, Mar 8th, 2021

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश की गृहमंत्री एक महिला आरक्षक बन गई है, चौकिएं नहीं यह सबकुछ हुआ है आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला आरक्षक ने गृहमंत्री की कुर्सी पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण कराने संबंधितों को दिशा निर्देश भी दिए. मध्यप्रदेश में आज महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान करने की यह एक पहल रही जिसे सबने सराहा.

बताया जाता है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला आरक्षक मीनाक्षी वर्मा की ड्यूटी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले में रहती है, आज मीनाक्षी वर्मा को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी कुर्सी पर ले जाकर बिठाया और कहा कि आज की गृहमंत्री मीनाक्षी वर्मा है, वे बतौर गृहमंत्री बनकर दिनभर लोगों की समस्याए सुनेगी, उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा, आरक्षक मीनाक्षी वर्मा गृहमंत्री की कुर्सी पर बैठ गई और लोगों की समस्याएं सुनी उनके निराकरण के निर्देश दिए, इस दौरान नरोत्तम मिश्रा बाजू की कुर्सी में बैठे रहे, जो कार्यवाही को देखते रहे. इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत ही एक देश है जो महिलाओं को मां की तरह सम्मान देता है, महिलाओं का सम्मान ही सर्वोपरि है. किसी और देश को देख लो क्या वे अपने देश में इस तरह के किसी सम्मान या दर्जे से पहचाने जाते है, भारत में महिलाओं को सम्मान हमारी संस्कृति है और इसी से जाने जाते है. मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में आज महिलाओं के सम्मान में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जबलपुर में भी दस वर्षीय बालिका के साहस को सम्मान दिया गया, कटनी में अर्चना केवट नामक युवती को एक दिन कलेक्टर बनाया गया, इसके अलावा भी कई कार्यक्रमों के आयोजन किए गए है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश में पांचवी तक की क्लास इस साल भी नहीं लगेगी, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय

मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कर्फ्यू की तैयारी.!

मध्यप्रदेश में यात्रियों लगने वाला है झटका, एक मार्च से बढ़ जाएगा बसों का किराया

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जल्द कराए नगरीय निकाय चुनाव, सरकार ने कहा हम तैयार है, 3 मार्च को जारी कर दी जाएगी वोटर लिस्ट

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जल्द कराए नगरीय निकाय चुनाव, सरकार ने कहा हम तैयार है, 3 मार्च को जारी कर दी जाएगी वोटर लिस्ट

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जल्द कराए नगरीय निकाय चुनाव, सरकार ने कहा हम तैयार है, 3 मार्च को जारी कर दी जाएगी वोटर लिस्ट

Leave a Reply