चंडीगढ़. पंजाब में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपील की है कि केंद्र सरकार युवाओं के टीकाकरण की भी अनुमति दे. पंजाब सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल के अनुसार सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पंजाब द्वारा भेजे गए नवीनतम 401 नमूनों में से 81 प्रतिशत नए यूके स्ट्रेन के हैं.
ठुकराल के मुताबिक सीएम ने कहा कि इससे अधिक युवक प्रभावित हो रहे हैं. इस बाबत सिंह ने पीएम से की अपील की है. मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि 60 वर्ष से भी कम उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेश करने की अनुमति दी जाए.
सीएम ने कहा कि यूके वेरिएंट बी117 वायरस का काफी घातक रूप है. पंजाब में हाल ही में कोरोना संक्रमण के 401 सैंपलों में जीनोम जांच की जिसमें से 81 फीसदी सैंपल बी117 वायरस के पाए गए हैं. कैप्टन ने कहा कि यूके स्ट्रने बहुत ही घातक है, इसलिए सभी लोगों को कोविड के नियमों का पालन करना चाहिए. मास्क का इस्तेमाल और दो गज की दूरी के नियम का पालन हर वक्त करना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि पंजाब में यूके स्ट्रेन ज्यादातर युवाओं में पाया जा रहा है. वर्तमान में पंजाब पर यह कोरोना का बहुत ही घातक हमला है. सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विषय की गंभीरता को देखते हुए युवाओं का टीकाकरण जल्द शुरू किए जाने की मांग की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट का स्कूलों में फीस को लेकर आदेश अब राजस्थान, हरियाणा व पंजाब में भी लागू
सी वोटर के सर्वे में पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर भी भारी पड़ेगी आम आदमी पार्टी, यह है कारण
पंजाब में 891 प्राइवेट अस्पतालों ने नहीं लगाई एक भी कोरोना वैक्सीन
पंजाब में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद, 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे सिनेमा हॉ
पंजाब सरकार में जूनियर इंजीनियर के 612 पदों पर भर्ती
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पंजाब सरकार ने स्थगित की परीक्षायें, एमपी और महाराष्ट्र में सख्ती
पंजाब सरकार का बड़ा दांव, किसानों के 1,186 करोड़ रुपये के लोन करेंगे माफ, बजट में किया प्रावधान
Leave a Reply