गुवाहाटी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगर भाजपा असम में दूसरी बार सत्ता में आई तो पूर्वोत्तर राज्य में दो लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं पूरी की जाएंगी. एक चुनावी रैली को यहां संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने भरोसा जताया कि अगर भगवा पार्टी दूसरी बार निर्वाचित हुई तो असम को देश के शीर्ष राज्यों में से एक बनाया जाएगा.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, हमारे कार्यकाल में असम में 30,000 करोड़ रुपये की सड़कें बनाई गईं. सड़कों के लिए 50,000 करोड़ रुपये और जारी किए गए हैं. अभी 35,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं के लिए काम चल रहा है. गडकरी ने कहा, अगर भाजपा सत्ता में आई तो असम में दो लाख करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाएं बनाई जाएंगी. भाजपा नेता ने कहा कि असम को तभी विकसित कहा जा सकता है जब राज्य से गरीबी खत्म होगी और इसके लिए सरकार ने 1,300 करोड़ रुपये के बांस अभियान को मंजूरी दी है.
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और चंद्र मोहन पटवारी ने असम के लिए पिछले पांच साल में जो किया है वह महज एक ट्रेलर है. असली फिल्म अभी बाकी है. आप अपना आशीर्वाद दीजिए और वे आपकी भलाई के लिए फिर से काम करेंगे. गडकरी भाजपा के दिग्गज उम्मीदवार और मंत्री चंद्र मोहन पटवारी के लिए धर्मपुर में प्रचार कर रहे हैं, जहां छह अप्रैल को तीसरे चरण में चुनाव होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-असम में बोले पीएम मोदी: कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र, भ्रष्टाचार और घोटालों की गारंटी
असम के इतिहास से जुड़े हैं ये रोचक तथ्य, इस संस्कृत शब्द पर रखा गया राज्य का नाम
असम चुनाव: राहुल गांधी ने जनता को दी 5 गारंटी, फ्री बिजली से लेकर 5 लाख रोजगार का किया वादा
असम चुनाव: राहुल ने घरेलू महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये देने का किया वादा
राहुल गांधी का वादा- कांग्रेस जीती तो असम में लागू नहीं होगा सीएए
छग के सीएम भूपेश बघेल का दावा, असम में कांग्रेस 100+सीट जीतेगी
भूपेश बघेलः असम के मुख्यमंत्री चुनाव हारने वाले हैं, कांग्रेस गठबंधन को 100 सीटें मिलेंगी!
‘न्यू इंडिया’ में ‘न्यू असम’ की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ. जितेंद्र सिंह
बंगाल और असम के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इनके नाम शामिल
Leave a Reply