भूपेश बघेलः असम के मुख्यमंत्री चुनाव हारने वाले हैं, कांग्रेस गठबंधन को 100 सीटें मिलेंगी!

भूपेश बघेलः असम के मुख्यमंत्री चुनाव हारने वाले हैं, कांग्रेस गठबंधन को 100 सीटें मिलेंगी!

प्रेषित समय :07:40:38 AM / Fri, Mar 19th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. असम के मुख्यमंत्री चुनाव हारने वाले हैं और कांग्रेस गठबंधन को 100 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, यह कहना है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का, जो असम चुनाव को लेकर वहां सक्रिय हैं.

उनका कहना है कि असम में कांग्रेस गठबंधन की 100़ सीटों के साथ सरकार बन रही है.

बस थोड़ा सा और दम, असम जीत रहे हैं हम!

उनका कहना है कि- बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान, महिलाएं सभी उत्साहित हैं. असम में कांग्रेस गठबंधन की 100़ सीटों के साथ सरकार बन रही है.

लेकिन, उनका यह भी कहना है कि- आखिरी समय में षड्यंत्र औए दुष्प्रचार करने वाले खिलाड़ी सामने हैं, इसलिए मेहनत में कमी न रहने पाए.

माजुली विधानसभा (असम) में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजीव लोचन पेगु के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित करने पहुंचे बघेल का दावा था कि- असम के मुख्यमंत्री यहीं से विधायक हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता उनकी अकर्मण्यता से त्रस्त है, जनता ने संकल्प लिया है कि भाजपा की विदाई तय है.

वे कहते हैं- एक साथ उठे हैं लाखों हाथ, मौसम अब तो बदलेगा, झूठ ठगी की हटेगी बदली, सच का सूरज निकलेगा.

याद रहे, असम में पहले चरण का मतदान 27 मार्च 2021 को होगा. इस चुनाव को लेकर सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए ओपिनियन पोल किया है, वह यह तो बताता ही है कि असम में बीजेपी के सामने अपनी सत्ता बचाने की बड़ी चुनौती है.

बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव 2016 में कांग्रेस को दस साल के शासन के बाद सत्ता से बेदखल करते हुए, पहली बार राज्य में सरकार बनाई थी.

असम में विधानसभा की कुल 126 सीटें हैं. ओपिनियन पोल की माने, तो बीजेपी नीत एनडीए को 64 से 72 सीटें, कांग्रेस नीत यूपीए को 52 से 60 सीटें, वहीं अन्य को 0 से 5 सीटें मिल सकती हैं.

दिलचस्प तथ्य यह है कि इस बार असम में कांग्रेस और बीजेपी, दोनों का वोट प्रतिशत बढ़ रहा है और एबीपी न्यूज-सी वोटर ओपिनियन पोल का अनुमान है कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार असम में एनडीए का वोट प्रतिशत थोड़ा बढ़ सकता है, वर्ष 2016 के चुनाव में एनडीए को 41.9 प्रतिशत वोट मिले थे, जो इस बार 3.10 प्रतिशत बढ़ सकते हैं, मतलब- इस बार एनडीए को 45 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

उधर, यूपीए को भी वोट प्रतिशत में इस बार बड़ा लाभ बताया जा रहा है, जिसके कारण वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में जहां यूपीए को 31 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं इस बार यूपीए के खाते में 42.2 प्रतिशत वोट आ सकते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, असम में 27 मार्च से 6 अप्रैल 2021 के बीच तीन चरणों में मतदान खत्म होगा जिसके तहत पहले चरण में राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर 1 अप्रैल और तीसरे और आखिरी चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल 2021 को मतदान होगा. नतीजे 2 मई 2021 को घोषित होंगे.

सीएम बघेल अनेक जगहों पर भी गए, उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संदेश को दोहराते हुए ने कहा कि साम्प्रदायिकता का बीज कभी भी अंकुरित नहीं होने देंगे.

साम्प्रदायिक ताकतों के विरुद्ध नेताजी के संकल्प के साथ हम सब लोगों को आगे बढ़ना है.

सीएम बघेल का कहना था कि- आज असम में नेताजी की प्रतिमा को प्रणाम कर ऊर्जावान्वित महसूस किया.

सीएम बघेल का कहना है कि- जनसंवाद और जनसंपर्क ही हर कांग्रेस कार्यकर्ता को जनसेवक बनाता है.

सियासी सयानों का मानना है कि सर्वे और नेताओं के दावे कुछ भी हों, लेकिन इन्हें देख कर लगता है कि असम मे बीजेपी के लिए सत्ता बचाना बेहद मुश्किल है और यदि बीजेपी असम में हार गई तो पांच में से एकमात्र राज्य भी बीजेपी के हाथ से निकल जाएगा!  

https://twitter.com/i/status/1372605344388583426

https://twitter.com/i/status/1372595219271540742

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: भूपेश कैबिनेट का फैसला, फरवरी से खुलेंगे स्कूल- कॉलेज; 1 लाख मकान बनेंगे, बस्तर फाइटर्स फोर्स का गठन

बंगाल और असम के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इनके नाम शामिल

असम में दिशा बदलती सियासी हवा बीजेपी के लिए चुनौती बनेगी?

टाइम्स नाऊ-सी वोटर ऑपिनियन पोल में-बंगाल में टीएमसी, असम में बीजेपी की वापसी, केरल में एलडीएफ बना सकती है सरकार

असम विधानसभा चुनाव के लिये BJP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, 1 मंत्री सहित 11 विधायकों का कटा पत्ता

बीजेपी ने असम विधानसभा चुनाव के लिए जारी की केेंडीडेट्स की पहली सूची, जानें कौन कहां से लड़ेगा

असम विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी और सहयोगी दलों में बनी सहमति

असम में देंगे 5 लाख सरकारी नौकरियां, 200 यूनिट तक फ्री बिजली, प्रियंका गांधी का जनता से वादा

असम: मजदूरों से मिलीं प्रियंका, टोकरी माथे पर लगाकर तोड़ीं चाय की पत्तियां

Leave a Reply