राहुल गांधी का वादा- कांग्रेस जीती तो असम में लागू नहीं होगा सीएए

राहुल गांधी का वादा- कांग्रेस जीती तो असम में लागू नहीं होगा सीएए

प्रेषित समय :15:34:22 PM / Fri, Mar 19th, 2021

दिसपुर. असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कॉलेज के बच्चों से बातचीत की. इस दौरान राहुल ने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी राज्य में नागरिकता कानून (संशोधित) लागू नहीं होगा. डिबरूगढ़ में राहुल गांधी ने कहा कि आपको लगता है कि लोकतंत्र में गिरावट आ रही है. युवा बेरोजगार है, किसान विरोध कर रहे हैं, सीएए है. अगर वो केंद्र सरकार में हैं तो असम के लोगों से उनकी संस्कृति, भाषा को भूलने के लिए नहीं कह सकते. नागपुर में पैदा हुई एक शक्ति पूरे देश को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.

भाजपा लोगों को बांटने के लिए नफरत फैलाती है- राहुल

राहुल ने कहा, लोकतंत्र का अर्थ है- असम की आवाज असम  पर राज करे. यदि हम छात्रों को शामिल नहीं करते हैं तो कोई लोकतंत्र नहीं हो सकता है. युवा को सक्रिय रूप से राजनीति में भाग लेना चाहिए और असम के लिए लडऩा चाहिए. आपको पत्थरों, लाठियों से नहीं प्यार से लडऩा होगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कॉलेज छात्रों से कहा कि भाजपा लोगों को बांटने के लिए नफरत फैलाती है.

वायनाड सांसद ने कहा कि जो एयरपोर्ट के मामलों में हो रहा है, वही चाय के बागानों में भी हो रहा है. जब हमारी सरकार थी तो हमने असम को सुरक्षा दी थी. हजारों-करोड़ रुपये के स्पेशल पैकेज, इन्वेस्टमेंट पॉलिसी जिसमें कोई भी अगर इन्वेस्ट करना चाहता है उसको हम सब्सिडीज देते थे. उसको कैंसिल कर दिया गया .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भूपेश बघेलः असम के मुख्यमंत्री चुनाव हारने वाले हैं, कांग्रेस गठबंधन को 100 सीटें मिलेंगी!

‘न्यू इंडिया’ में ‘न्यू असम’ की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ. जितेंद्र सिंह

बंगाल और असम के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इनके नाम शामिल

असम में दिशा बदलती सियासी हवा बीजेपी के लिए चुनौती बनेगी?

टाइम्स नाऊ-सी वोटर ऑपिनियन पोल में-बंगाल में टीएमसी, असम में बीजेपी की वापसी, केरल में एलडीएफ बना सकती है सरकार

असम विधानसभा चुनाव के लिये BJP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, 1 मंत्री सहित 11 विधायकों का कटा पत्ता

असम विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी और सहयोगी दलों में बनी सहमति

बीजेपी ने असम विधानसभा चुनाव के लिए जारी की केेंडीडेट्स की पहली सूची, जानें कौन कहां से लड़ेगा

असम में देंगे 5 लाख सरकारी नौकरियां, 200 यूनिट तक फ्री बिजली, प्रियंका गांधी का जनता से वादा

Leave a Reply