जबलपुर के पाटन में कपड़ों की कीमत को लेकर पति ने सिर पर डंडा मार कर की हत्या, शव को टपरिया में छोड़कर भागा

जबलपुर के पाटन में कपड़ों की कीमत को लेकर पति ने सिर पर डंडा मार कर की हत्या, शव को टपरिया में छोड़कर भागा

प्रेषित समय :18:10:53 PM / Fri, Mar 26th, 2021

जबलपुर. जिले के पाटन में कपड़े की कीमत पर हुए विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर डंडा से हमला कर दिया, जब वह बेहोश हो गई तब पत्थर उठाकर उसके सिर पर पटक दिया. मौत के बाद बेरहमी से शव को घसीट कर टपरिया के अंदर ले गया और कंबल ओढ़ाकर खेत मालिक को सूचना देने चला गया. पाटन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार कुकरभूका गांव निवासी ईश्वरदास पटेल के खेत में विनोद ठाकुर पत्नी मीना ठाकुर के साथ रहता था. पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता था. दो दिन पहले विनोद बाजार गया था. वहां से कपड़े खरीद कर लाया था. उसकी अधिक कीमत को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. गुस्से में विनोद ठाकुर ने पास में पड़ा डंडा उठाकर पत्नी के सिर पर मार दिया. इससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई. फिर उसने पास में पड़ा पत्थर सिर पर पटक दिया. शव को घसीट कर टपरिया में ले गया. कंबल ओढ़ाकर मालिक ईश्वरदास को सूचना देने पहुंच गया.

ईश्वरदास ने ग्राम कोटवार दयाराम गौंड के माध्यम से पाटन पुलिस को खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और विनोद को हिरासत में लेकर खेत में बने टपरिया में ले गई. वहां पुलिस ने शव को जब्त कर पीएम के लिए भिजवाते हुए दयाराम को गिरफ्तार कर लिया. विनोद ने बताया कि अक्सर उसकी पत्नी मीना ठाकुर (28) से विवाद होता रहता था. गुस्से में उसने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा व पत्थर जब्त करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया.

आठ साल पहले हुई थी दोनों की शादी

पूछताछ में पता चला कि मीना ठाकुर का का मायका साईपुरा तेंदूखेड़ा दमोह में है. आठ साल पहले उसकी विनोद से शादी हुई थी. विनोद अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. दो वर्ष पहले भी उसने मारपीट की थी. तब पत्नी मीना नाराज होकर तेंदूखेड़ा दमोह चली गई थी. उस मामले में तेंदूखेड़ा में मीना ने शिकायत भी दर्ज कराई थी. पर बाद में विनोद अच्छे से रखने की बात कहकर समझौता कर घर ले आया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, दो की मौत, 156 पाजिटिव

एमपी के भोपाल में सोमवार को सुबह 6 बजे के बाद जलेगी होली, छिंदवाड़ा में होली के दिन भी लॉक-डाउन, जबलपुर को लेकर होगा बड़ा फैसला

एमपी के भोपाल में सोमवार को सुबह 6 बजे के बाद जलेगी होली, छिंदवाड़ा में होली के दिन भी लॉक-डाउन, जबलपुर को लेकर कोई फैसला नहीं

जबलपुर में बिल्डर की निर्माणाधीन कालोनी का गेट धराशायी..!

जबलपुर में टैंकर में फंसकर घिसटे बाईक सवार युवकों की मौत, दम्पति को भारी वाहन ने कुचला..!

जबलपुर रादुविवि विश्वविद्यायल में छात्रों ने किया हंगामा, ऑन-लाइन परीक्षा की मांग

जबलपुर में हृद्य विदारक हादसा, टैंकर में फंसकर घिसते बाईक सवार युवकों की मौत..!

जबलपुर-दमोह रोड पर ट्राला-बस में भीषण भिड़ंत, 70 यात्री घायल

जबलपुर में अब नकली शहद बनाने की फैक्टरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

Leave a Reply