निर्वाचन आयोग ने किया यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, चार चरणों में डाले जायेंगे वोट

निर्वाचन आयोग ने किया यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, चार चरणों में डाले जायेंगे वोट

प्रेषित समय :11:36:47 AM / Fri, Mar 26th, 2021

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. गांव की सरकार के लिए पहले चरण के तहत 15 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 19 को दूसरे, 26 को तीसरे और 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं 2 मई को पंचायत चुनाव का परिणाम आएगा. चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है.

जानकारों के अनुसार आयोग की ओर से पंचायत चुनाव का ऐलान होने के साथ ही अब सरकार का सुप्रीम कोर्ट में यह तर्क होगा कि उसने हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के आधार पर पहले आरक्षण सूची जारी की और उसके बाद चुनाव का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब जनहित याचिका महत्वहीन हो गई है.

उधर संभावित दावेदर प्रचार के लिए मैदान में उतर भी गए हैं. इससे गांव की राजनीति तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर भी आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो चुके हैं सरकार और निर्वाचन आयोग की पूरी तैयारी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को लेकर आज 26 मार्च को ही अहम सुनवाई भी है.

गौरतलब ह कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को ही सभी आपत्तियों को निस्तारित कर दिया था. लिहाजा चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस को अहम माना जा रहा था. दरअसल पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जो नई आरक्षण सूची तैयार कराई गई, शुक्रवार को सभी जिलों में उसका अंतिम प्रकाशन हो जाना है.

3 अप्रैल से नामांकन प्रकिया शुरू होगी. इसके बाद 3 अप्रैल से शुरू होगी पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया होगी. वहीं दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा. इसके अलावा तीसरे चरण के लिये 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक तथा चौथे चरण के लिये 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होगा नामांकन किया जा सकेगा.

चार चरणों में होगा पंचायत चुनाव-

15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान

19 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान

26 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान

29 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान

2 मई को शुरू होगी मतगणना

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ईवीएम हैकिंग की फेक न्यूज पर सख्त हुआ निर्वाचन आयोग, दर्ज कराया केस

निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 4:30 बजे, होगा पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

केन-बेतवा लिंक परियोजना के समझौता ज्ञापन पर एमपी-यूपी के सीएम ने किए हस्ताक्षर, पीएम भी थे मौजूद

यूपी पुलिस ने मोबाइल फोन पर पोर्न देखने वालों को भेजा नोटिस, कहा- फिर देखने पर होगी कार्रवाई

यूपी के चित्रकूट में जहरीली शराब पीने से चार की मौत, लापरवाही के आरोप में हल्का इंचार्ज निलंबित

यूपी के गोंडा में गैस रिफिलिंग के दौरान 12 सिलेंडरों में विस्फोट, इलाके में मचा हड़कंप

यूपी के सुल्तानपुर में आठवीं पास डॉक्टर ने गर्भवती की कर दी सर्जरी, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत

यूपी में पुलिस एनकाउंटर में पिछले 4 साल में अब तक 135 अपराधी ढेर, 51 मुस्लिम

यूपी के प्रतापगढ़ मेंं जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, आबकारी अधिकारी सहित 7 निलंबित

Leave a Reply