कोकराझार. असम विधानसभा चुनाव 2021 में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर-पूर्वी राज्य पहुंचे हैं. कोकराझार में उन्होंने असम के लोगों के कल्याण के लिए काम करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के विकास का वादा किया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. खास बात है कि दूसरे चरण के मतदान में असम की 39 सीटों पर सियासी दांव खेला जा रहा है. आज मतदाता 345 उम्मीदवारों का फैसला कर रहे हैं.
गुरुवार को कोकराझार में पीएम मोदी ने कहा 'मैं आपके घर के सदस्य की तरह हूं, इसलिए आपका मुझपर पूरा अधिकार है. हम मिलकर इस विश्वास को दिनों दिन और मजबूत करेंगे. हम मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे. हम मिलकर यहां की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे.' उन्होंने कहा 'असम में पहले चरण की वोटिंग में असम के लोगों ने NDA को भरपूर आशीर्वाद दिया है. पहले चरण की वोटिंग में असम ने डबल इंजन की सरकार की भव्य विजय पर मोहर लगा दी है.'
पीएम ने बोडोलैंड के विकास को लेकर भी बात की. उन्होंने क्षेत्र में विकासकार्यों का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा 'आज बीटीआर का विस्तार भी हुआ है और विकास की नई शुरुआत भी हुई है. बोडोलैंड के स्थायी विकास के लिए हमारा मंत्र है- पीस, प्रोग्रेस और प्रोटेक्शन यानी, शांति, समृद्धि और सुरक्षा.' उन्होंने कहा कि कोकराझार में तेज रफ्तार से मेडिकल कॉलेज की स्थापना का काम चल रहा है. विकास के लिए 1500 करोड़ रुपए का पैकेज मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने कहा 'असम के निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है. केंद्र में भी एनडीए सरकार, राज्य में भी एनडीए सरकार. जब दोनों की ताकत लगती है, तो और तेजी से काम होते हैं.'
पीएम ने असम रैली के दौरान वायरल हुए वीडियो का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा 'कल पूरे असम ने देखा है कि कैसे असम की पहचान, असम की बहनों के श्रम के प्रतीक, गमोसा का सरेआम अपमान किया गया. असम को प्यार करने वाला हर व्यक्ति, इन तस्वीरों को देखकर बहुत आहत है, गुस्से में है. इस अपमान की सजा कांग्रेस को तो मिलेगी ही, पूरे महाझूठ को मिलेगी.'
उन्होंने यहां भी कांग्रेस को हिंसा के मुद्दे पर घेरा. पीएम ने कहा 'कांग्रेस एक महाझूठ बनाकर, एक बार फिर कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन को छलने निकली है.' उन्होंने कहा 'जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है.' उन्होंने कहा 'कांग्रेस के कुशासन ने कैसे कोकराझार को सालों साल झुलसने दिया ये आप और हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं. कोकराझार के युवा, बहनें और यहां का हर नागरिक हिंसा का वो दौर भूला नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पहले चरण में वोटर्स ने दिखाया उत्साह, असम में 72 तो पश्चिम बंगाल में करीब 80 फीसदी मतदान
विधानसभा चुनाव अपडेट: सुबह 11 बजे तक बंगाल में 24.61 और असम में 24.48 प्रतिशत मतदान
असम मे बीजेपी के सत्ता में आने पर दो लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं पूरी होंगी- गडकरी
NRC में सुधार, बाढ़ से मुक्ति- असम चुनाव के लिए बीजेपी ने लिए 10 बड़े संकल्प
असम में बोले पीएम मोदी: कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र, भ्रष्टाचार और घोटालों की गारंटी
असम के इतिहास से जुड़े हैं ये रोचक तथ्य, इस संस्कृत शब्द पर रखा गया राज्य का नाम
असम चुनाव: राहुल गांधी ने जनता को दी 5 गारंटी, फ्री बिजली से लेकर 5 लाख रोजगार का किया वादा
असम चुनाव: राहुल ने घरेलू महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये देने का किया वादा
Leave a Reply