अभिमनोजः तमिलनाडु में कोई नया सियासी सितारा उभरेगा?

अभिमनोजः तमिलनाडु में कोई नया सियासी सितारा उभरेगा?

प्रेषित समय :07:12:43 AM / Sun, Apr 4th, 2021

नजरिया. पांच राज्यों के जो विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उनमें तमिलनाडु भी है, इन पांच वर्षों में जहां की राजनीतिक तस्वीर ही बदल गई है. गत 2016 विधानसभा चुनाव के करीब छह माह बाद ही तत्कालीन मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जे जयललिता का निधन हो गया था, तो उसके बाद 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख करुणानिधि की भी मृत्यु हो गई. इन दोनों के जाने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, लिहाजा ये चुनाव तमिलनाडु की सियासत को नई दिशा देने वाले माने जा रहे हैं.

हालांकि, अब भी मैदान में दो ही प्रमुख पार्टियां- डीएमकेः द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम और एआईएडीएमकेः ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम ही हैं, जिनके बीच फैसला होना है, लेकिन नेतृत्व करने वाले चेहरे बदल गए है और अभी तक तो वे सितारा हैसियत प्राप्त नहीं कर पाए हैं, अलबत्ता पहले से सिनेमाई सुपर स्टार कमल हासन जरूर मैदान में हैं, किन्तु उनके हाथ में सत्ता आएगी, ऐसा लगता नहीं है.

एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में उतरी बीजेपी और डीएमके से साथ कांग्रेस यहां अपनी जमीन तलाश रही हैं. दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दल- कांग्रेस और बीजेपी केवल अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं.

तमिलनाडु विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं, जिनके लिए 6 अप्रैल 2021 को मतदान होना है और चुनावी नतीजे 2 मई 2021 को घोषित हो जाएंगे.

खबरें हैं कि तमिलनाडु में 6.26 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3,18,28,727 महिला मतदाता और 3,08,38,473 पुरुष मतदाता हैं, तो 7,246 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

जाहिर है, विधानसभा की 234 सीटों के मद्देनजर तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए 118 सीटें चाहिएं.

यदि एआईएडीएमक बहुमत प्राप्त करती है, तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके नेता ई पलानीस्वामी मुख्यमंत्री होंगे, तो डीएमके जीत जाती है, तो एमके स्टालिन सीएम होंगे,अलबत्ता अभिनेता से नेता बने कमल हासन भी सीएम बन सकते हैं, यदि उनकी पार्टी बहुमत जुटा लेती है!

देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सियासी सितारा बन कर उभरता है?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तमिलनाडु में डीएमके ने की चुनावी वायदों की बौछार, सस्ता पेट्रोल, डीजल और दूध, गैस पर 100 रुपये की छूट

तमिलनाडु की सत्ता से सिनेमाई सितारा समय समाप्त होने को है?

वोटर्स को ऐसे लुभाएंगे: महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये, साल में छह रसोई गैस देगी तमिलनाडु सरकार

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: डीएमके ने तय किया सीटों का फार्मूला, कांग्रेस को मिली 25 सीटें

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिये BJP और AIADMK के बीच बनी सहमति, 20 सीट पर लड़ेगी भाजपा

तमिलनाडु में बड़ा उलटफेर, शशिकला का राजनीति से संन्यास का ऐलान

राहुल गांधी ने तमिलनाडु में कहा- हम ऐसा भारत नहीं चाहते, जहां एक विचार दूसरे विचारों पर हावी हों

Leave a Reply