बच्चे और किशोर किसी एक ऐतिहासिक चरित्र की कहानी का वीडियो रिकॉर्ड करके भेजें

बच्चे और किशोर किसी एक ऐतिहासिक चरित्र की कहानी का वीडियो रिकॉर्ड करके भेजें

प्रेषित समय :19:28:43 PM / Mon, Apr 5th, 2021

जबलपुर. लायंस ऑफ ग्रेट-इंडिया शीर्षक के अंतर्गत 30 अप्रैल 2021 तक अधिकतम   10 से 16 तथा 16+ 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले बच्चे/ किशोर किसी एक ऐतिहासिक  चरित्र की कहानी का वीडियो रिकॉर्ड करके भेजें. 

* वीडियो की अवधि  7 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए .  कथाओं पर आधारित वीडियो की स्क्रिप्ट प्रतिभागी द्वारा स्वयं लिखनी होगी. वीडियो का कंटेंट रामायण काल से लेकर वर्तमान समय तक के किसी भी भारतीय चरित्र के बारे में ही होना चाहिए.

* इस प्रतियोगिता का उद्देश्य मौलिक  सृजनात्मक लेखन को बढ़ावा देकर उसका प्रभावी प्रस्तुतीकरण कराना है .

*  चयनित प्रतिभागी को आकाशवाणी द्वारा आयोजित बाल सभाओं में भागीदारी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी

*  दोनों वर्गों के प्रथम पांच बच्चों को पुरस्कार तथा सभी बच्चों को प्रतिभागी होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जावेगा

*  गुणवत्ता के आधार पर बाल भवन की सोशल मीडिया  आईडी से बच्चों के भेजे गए वीडियो यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर प्रस्तुत किए जाएंगे

* वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 निर्धारित है. वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय सेल फोन को  वर्टिकल रखकर रिकॉर्डिंग की जावे. रिकॉर्डिंग करते समय अन्य कोई शोर सुनाई नहीं देना चाहिए

* प्रत्येक प्रतिभागी को बाल भवन में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा बच्चे अपना पंजीयन कराने हेतु अपने अभिभावकों को  फार्म प्राप्ति हेतु  727/A-2, कमला नेहरू वार्ड पारसनाथ जैन मंदिर के पास गढ़ा रोड जबलपुर  उपस्थित होकर कोविड-19 का पालन करते हुए शासकीय अवकाश ओं को छोड़कर 10:30 से 5:30 की अवधि में प्राप्त कर सकते हैं .

*सुझाव*

इस के लिए वीर शिवाजी महाराणा प्रताप बालक ध्रुव भरत चंद्रगुप्त मौर्य चाणक्य वीरांगना दुर्गावती रानी लक्ष्मीबाई झलकारी बाई उधम सिंह पृथ्वीराज चौहान सुभाष चंद्र बोस सरदार भगत सिंह  सरदार उधम सिंह स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण परमहंस देवी अहिल्या भगवान श्री कृष्ण महर्षि रमण चैतन्य महाप्रभु महात्मा बुद्ध महावीर स्वामी रासबिहारी बोस खुदीराम बोस बाल गंगाधर तिलक चंद्रशेखर आजाद लाला लाजपत राय, वीर सावरकर जैसे महान व्यक्तियों के जीवन पर आधारित कोई संस्मरण लिखना है और उसे रिकॉर्ड करके भेजना है .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में रिटायर्ड जेडी को बचाने पहुंची आडिट टीम..!

जबलपुर में शातिर बदमाश ने घर में ही बना लिया चोरी के वाहनों का शो-रुम..!

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

जबलपुर में कंटेनर से कुचलने पर घायल हुए आरटीओ आरक्षक की मौत..!

एमपी के जबलपुर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 236 पाजिटिव फिर मिले

जबलपुर के बरगी नगर में 100 साल के लिए लॉक-डाउन..!

Leave a Reply