कूचबिहार में पीएम मोदी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, कहा दीदी का जाना तय हो चुका है

कूचबिहार में पीएम मोदी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, कहा दीदी का जाना तय हो चुका है

प्रेषित समय :13:37:28 PM / Tue, Apr 6th, 2021

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबिहार के राश मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बीते 2 चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय हो चुका है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने सुना की दीदी इन दिनों सवाल पूछ रही हैं कि क्या भाजपा, भगवान है जो उसे पता चल गया है कि पहले 2 चरणों में उसे बड़ी जीत मिल रही है. आदरणीय दीदी, ओ दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं, और ईश्वर की आज्ञा से, उनके आशीर्वाद से देशसेवा में लगे हैं.

प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी द्वारा लागू किए गए टैक्स का मुद्दा उठाया और कहा कि दीदी आपने बंगाल में एक नया टैक्स शुरू कर दिया- भाइपो सर्विस टैक्स. गरीब मां-बहन ने, मेहनत का एक-एक टका जोड़ा, वो भाइपो सर्विस टैक्स में चला गया. बंगाल का युवा एक-एक टका के लिए तरस रहा है और वहां 35-40 करोड़ एक महीने में आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इसी वजह से आज बंगाल के कोने-कोने से आवाज आ रही है- चलो पालटाई, चलो पालटाई. टीचरों की भर्ती हो या फिर लोगों के काम, आपने सिर्फ तुष्टिकरण किया. बंगाल के सामान्य लोगों को, बंगाल के नौजवानों, यहां के किसानों को आपने अपने हाल पर छोड़ दिया. 10 साल तक आपके टोलाबाज बंगाल लूटते रहे, आदरणीय दीदी आप देखती रहीं.

चुनाव आयोग का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी, जिस चुनाव आयोग ने चुनाव कराकर आपको दो बार मुख्यमंत्री बनाया, आज आपको उस चुनाव आयोग से ही दिक्कत होने लग गई. ये दिखाता है कि आप चुनाव हार चुकी है. दीदी, आप वैसे तो चुनाव आयोग को गालियां देती हैं, लेकिन हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो, तो हमें इलेक्शन कमीशन के 8-10 नोटिस मिल गए होते.

उन्होंने कहा कि सारे देश के एडिटोरियल हमारे खिलाफ हो गए होते. बीजेपी की रैली में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं, बहनें-बेटियां आ रही हैं, लेकिन दीदी कहती हैं, आप लोग पैसे लेकर यहां आते हैं. बंगाल की ईमानदार जनता पर दीदी का ये संगीन आरोप दिखाता है कि वो चुनाव हार चुकी हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों में मतदान शुरू, बंगाल में तीसरे चरण के लिये डाले जायेंगे वोट

बिहार, बंगाल और असम में भूकंप के झटके, 5.4 रही तीव्रता, दहशत में घरों से निकले लोग

जयप्रदा ने बंगाल में कहा- बंगालियों को धमकाकर कोई भी कभी सफल नहीं हुआ

कोयला तस्करी केस: ईडी ने बंगाल के बांकुरा के इंस्पेक्टर इंचार्ज को किया गिरफ्तार

बंगाल विधानसभा चुनाव पर कोरोना का साया: 20 से अधिक पर्यवेक्षक पाये गये कोरोना पॉजिटिव

बंगाल: ममता ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- देश को ठीक से चला नहीं रही बीजेपी, बंगाल को क्या सोनार बांग्ला बनाएंगे?

असम और बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार, चुनाव हार रही हैं ममता बनर्जी: जेपी नड्डा

विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में बंगाल में 80.43 प्रतिशत और असम में 74.69 प्रतिशत हुआ मतदान

Leave a Reply