अभिमनोजः असली मुद्दों पर चुनाव कब लड़े जाएंगे?

अभिमनोजः असली मुद्दों पर चुनाव कब लड़े जाएंगे?

प्रेषित समय :22:18:03 PM / Tue, Apr 6th, 2021

नजरिया. अभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, लेकिन इनमें जनता के असली मुद्दे गायब हैं, मुद्दे केवल वे ही नजर आ रहे हैं, जो जयकारे लगाने के लिए चाहिएं. जबकि, जनता के असली मुद्दे हैं- महंगाई, रोजगार, पानी-बिजली, गैस-पेट्रोल-डीजल, लेकिन इन पर कोई चर्चा नहीं है. चर्चा है, तो केवल- तेरा धर्म, मेरा धर्म, तेरी बेईमानी, मेरी ईमानदारी, तेरी हिंसा, मेरी अहिंसा और नतीजा- जो चुनाव जीत जाएगा वह अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए काम में लग जाएगा.

कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है- उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़े (अप्रैल 2020-21)....

खाद्य तेलः 47 प्रतिशत महंगा,
दालः 17 प्रतिशत महंगी,
चायः 30 प्रतिशत महंगी,
चावलः 14.65 प्रतिशत महंगा.

सरकार व्यस्त है चुनाव में, सीबीआई जांच में, खुद को डासौल्ट के बिचैलिया को दिए कमिशन से बचाने में, मध्यम वर्ग को मुबारक- करोना, कुशासन व महंगाई!

यकीनन, इन कुछ वर्षों में जो कुछ भी हुआ है, उसका सबसे ज्यादा नुकसान मध्यम वर्ग को ही हुआ है, परन्तु जब तक यह बात मध्यम वर्ग को समझ में आएगी, तब तक शायद बहुत से लोग गरीबी की रेखा के नीचे पहुंच जाएंगे. क्या मध्यम वर्ग सभी राजनीतिक दलों को उनके मुद्दों पर आने पर मजबूर कर पाएगा? यदि नहीं, तो उनके पास अफसोस करने के अलावा कुछ नहीं बचेगा!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः तमिलनाडु में कोई नया सियासी सितारा उभरेगा?

अभिमनोजः बीजेपी नेताओं द्वारा नतीजों की भविष्यवाणी का राज खुल गया है, जय हो!

अभिमनोजः ’प्याज’ का रेट कम करने को बोला, क्लर्क ने ’ब्याज’ टाइप कर दिया!

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल चुनाव- असली मुद्दे हवा हुए, सबको केवल जीत चाहिए!

अभिमनोजः क्या गुजरात में शंकरसिंह वाघेला की पहल असर दिखाएगी?

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल चुनाव- असली मुद्दे हवा हुए, सबको केवल जीत चाहिए!

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल चुनाव- असली मुद्दे हवा हुए, सबको केवल जीत चाहिए!

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल चुनाव- असली मुद्दे हवा हुए, सबको केवल जीत चाहिए!

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल चुनाव- असली मुद्दे हवा हुए, सबको केवल जीत चाहिए!

Leave a Reply