अभिमनोजः बीजेपी नेताओं द्वारा नतीजों की भविष्यवाणी का राज खुल गया है, जय हो!

अभिमनोजः बीजेपी नेताओं द्वारा नतीजों की भविष्यवाणी का राज खुल गया है, जय हो!

प्रेषित समय :07:15:26 AM / Sat, Apr 3rd, 2021

नजरिया. कांग्रेस ने असम में बीजेपी नेता के वाहन से कथित तौर पर ईवीएम- इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन मिलने के बाद शुक्रवार को जम कर व्यंग्यबाण चलाए।

राज बब्बर ने ट्वीट किया- वोटिंग के बाद ईवीएम लेकर जा रही कार खराब हो गयी। प्रशासन को दूसरी गाड़ी से लिफ्ट लेनी पड़ी। बाद में पता चला गाड़ी बीजेपी उम्मीदवार की है। असम में बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में मिले ईवीएम की घटना की इतनी निर्दोष परिभाषा, निरुत्तर हूँ! चुनाव लड़े जाने की जरूरत बची है क्या?

उन्होंने आगे कहा- चुनाव आयोग ने अपने अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर ये बता दिया कि असम में ईवीएम वाले मसले में गड़बड़ी हुई, पर ये जवाब कहां से मिलेगा कि पूर्व में कब-कब और कहां-कहां ऐसी ही गड़बड़ियां हुईं? बीजेपी नेताओं द्वारा मतदान के तुरंत बाद नतीजों की भविष्यवाणी का राज खुल गया है, जय हो!

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि- ईसी की गाड़ी खराब, भाजपा की नीयत खराब, लोकतंत्र की हालत खराब!

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शब्दबाण चलाए- जब भी निजी वाहन में ईवीएम ले जाए जाने के वीडियो सामने आते हैं तो ये चीजें आम होती हैं कि वाहन सामान्यतः भाजपा उम्मीदवारों या उनके सहयोगियों का होता है, इन वीडियो को इकलौती घटना के तौर पर लिया जाता है और खारिज कर दिया जाता है। भाजपा अपनी मीडिया मशीनरी का इस्तेमाल कर उन लोगों को आरोपी बनाती है जिन्होंने इसका खुलासा किया होता है।

उन्होंने यह भी लिखा- क्या स्क्रिप्ट है? चुनाव आयोग की गाड़ी खराब हुई, तभी वहां एक गाड़ी प्रकट हुई। गाड़ी भाजपा के प्रत्याशी की निकली। मासूम चुनाव आयोग उसमें बैठ कर सवारी करता रहा। प्रिय चुनाव आयोग, माजरा क्या है? आप देश को इस पर कुछ सफाई दे सकते हैं? या हम सब मिलकर बोलें चुनाव आयोग की निष्पक्षता को वणक्कम?

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर ऐसे समय पर निशाना साधा है, जब सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक निजी वाहन में ईवीएम रखे होने और यह वाहन भाजपा के नेता का होने का दावा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने इस मामले में चार अधिकारियों को निलंबित किया है और असम की रातबारी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान का आदेश दिया है।

देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले को कैसे ठंडे बस्ते में पहुंचाया जाता है?

https://twitter.com/i/status/1377684745023221765

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल गांधी ने कहा- चुनावी हार तय देखकर विरोधियों के यहां छापेमारी करवाना बीजेपी का सबसे बड़ा हथियार

कर्नाटक की बीजेपी सरकार में बगावत, मंत्री ने येदियुरप्पा के खिलाफ राज्यपाल को भेजा पत्र, लगाए गंभीर आरोप

बिहार: जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, तेजस्वी और बीजेपी अध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल

अभिमनोजः बीजेपी 30 में से 26 सीटों पर जीतेगी! क्या शाह ईवीएम में घुस गए थे? सभी 30 सीटों पर दावा क्यों नहीं कर दिया?

ममता बैनर्जी का बड़ा आरोप: बोली- चुनाव आयोग बना बीजेपी का प्रवक्ता, एक शब्द बोलूंगी तो पूरा बंगाल उठ खड़ा होगा

अभिमनोजः ओपिनियन पोल- बीजेपी मात नहीं दे पाई है ममता को, 2 मई को होगा हकीकत से सामना!

असम मे बीजेपी के सत्ता में आने पर दो लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं पूरी होंगी- गडकरी

पंजाब में किसानों ने बीजेपी एमएलए को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कपड़े फाड़े, कृषि कानून के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे

पंजाब में एमएलए की पिटाई के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन, सीएम कैप्टन का पुतला फूंका

Leave a Reply