नई दिल्ली. देश में तेजी से बदल रहे मौसम के चलते कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिन उत्तराखंड में आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं राजधानी दिल्ली में फिलहाल सुबह-शाम की हल्की ठंड तो महसूस की जा रही है, लेकिन दिन के वक्त पड़ रही कड़ाके की धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है.
वहीं हरियाणा में दो दिन बूंदाबदी के आसार बन रहे हैं, इसके बाद यहां पर लोगों को पिुर से लू का सामना करना पड सकता है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी है. वहीं बिहार के कई हिस्सों में बारिश के आसार बने हुए हैं. यहां पर मौसम का मिजाज एक बार फिर तेजी से बदलने लगा है. राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में 9 अप्रैल को बारिश हो सकती है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया है. यहां पर तीन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को कुल्लू शिमला और सिरमौर में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने और बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जबकि उत्तर पश्चिम राजस्थान में चक्रवाती सर्कुलेशन है. साथ ही पश्चिमी हिमालय के कई हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, करनाल और आस-पास के इलाकों में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में भी तेजी से मौसम में बदलाव होगा. दिल्ली में आंधी आ सकती है. धूलभरी आंधी के दौरान उत्तरी मैदानी इलाकों में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ सकती है. वहीं दक्षिण में केरल, तमिलनाडु के तटीय भागों, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फिर बदलने लगा देश का मौसम, कहीं होगी बारिश तो कहीं चलेगी लू
सक्रिय हुआ पश्चिमी विछोभ, मौसम विभाग ने अनेक राज्यों के लिये जारी किया बारिश का अलर्ट
पश्चिमी विछोभ ने बदला मौसम का मिजाज, देश के अनेक हिस्सों में हो सकती है बारिश
मौसमी बीमारी बन सकता है कोरोना वायरस, कई वर्षों तक रहेगा खतरा- संयुक्त राष्ट्र
पहाड़ों में हो सकती है बर्फबारी, उत्तर-पूर्वी राज्यों में मौसम में होगा बदलाव
पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम का मिजाज, देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना
एमपी में मौसम ने करवट बदली, सागर में चली तेज आंधी गिरे पेड़, जबलपुर में 48 घंटे में बारिश के आसार
Leave a Reply