पीएम मोदी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, चुनाव प्रक्रिया में रोड़े अटकाने के तरीके आपको नहीं बचा पाएंगे

पीएम मोदी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, चुनाव प्रक्रिया में रोड़े अटकाने के तरीके आपको नहीं बचा पाएंगे

प्रेषित समय :13:10:27 PM / Sat, Apr 10th, 2021

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित किया. गोरखा टोपी लगाए प्रधानमंत्री ने बांग्ला भाषा में संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल, भारत मां के गले में ऐसी भव्य माला है. जिसमें अलग-अलग भाषा, जाति, भिन्न-भिन्न समुदाय के लोग अलग-अलग फूलों में गुंथे हुए हैं. यहां एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर दिखती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल के लोग यहीं रहेंगे दीदी लिख कर रखिए यदि जाना है तो सरकार से आपको जाना होगा. दीदी ओ दीदी, आप बंगाल के लोगों की भाग्यविधाता नहीं है, इसलिए यहां के लोगों ने तय कर लिया है कि आपको जाना ही होगा. यह बंगाल की जनता ने ठान लिया है कि आपको निकाल कर ही दम लेने वाली है.

उन्होंने कहा कि दीदी, ये हिंसा, लोगों को सुरक्षा बलों पर आक्रमण करने के उकसाने के तरीके, चुनाव प्रक्रिया में रोड़े अटकाने के तरीके आपको नहीं बचा पाएंगे. आपके 10 साल के कुकर्मों से ये हिंसा आपकी रक्षा नहीं कर सकती है. यहां से निकली संतानों ने साहित्य से लेकर सेना तक, सभी को मजबूत किया है. आज उन्हीं की प्रेरणा से बंगाल ने आशोल पॉरिबोर्तोन का नारा बुलंद किया है. जिस बंगाल को डर के, भय के, अत्याचार के, अन्याय के बोझ तले दीदी और उनके दल ने दबा रखा था, आज वो कह रहा है- आशोल पॉरिबोर्तोन.

प्रधानमंत्री आज यहां विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस क्रम में आज वे कृष्णानगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. मंच पर नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद राजू बिष्ट, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष आदि उपस्थित है. दिलीप घोष ने प्रधानमंत्री को राम मंदिर की आकृति का स्मृति चिन्ह प्रदान किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रदीप द्विवेदीः पश्चिम बंगाल में मोदी, ममता और मीडिया की प्रतिष्ठा दांव पर है, कारण?

पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, सबसे की टीकाकरण करवाने की अपील

परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने कहा: छात्रों के लिये खाली समय एक सौभाग्य और एक अवसर भी है

बाबुल सुप्रियो ने कहा: ममता बनर्जी को चुनाव प्रचार करने से रोका जाए

कूचबिहार में पीएम मोदी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, कहा दीदी का जाना तय हो चुका है

बंगाल में चुनावी हिंसा: हुगली में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला, कूचबिहार में कार्यकर्ता की हत्या

अभिमनोजः देश में चुनाव ज्यादा जरूरी हैं या जनता की कोरोना से सुरक्षा?

प्रदीप द्विवेदीः कुर्सी इनकी जरूरत! कोरोना से निपटना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी?

Leave a Reply