प्रदीप द्विवेदी. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए- दो गज दूरी, मास्क है जरूरी, सर्वोत्तम सलाह है, लेकिन पीएम मोदी समेत अनेक राजनेता इसे लगातार नजरअंदाज करते रहे हैं.
खैर, नमस्ते ट्रंप जैसे कार्यक्रमों और चुनावी रैलियों में उत्साह से भाग लेने वाले पीएम मोदी से तो ऐसी सतर्कता की उम्मीद करना बेकार है, लेकिन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की कोरोना को लेकर सतर्कता उल्लेखनीय रही है.
न्यूज चैनल आज तक की सीधी बात में मास्क पहनने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना था कि मास्क पहनना जरुरी है. नियमों का उल्लंघन खतरनाक है. जो गलत है, वो सभी के लिए गलत है. मंत्री और मुख्यमंत्री सभी को नियमों का पालन करना चाहिए. कोविड से रक्षा करने में मास्क ही सबसे कारगर हथियार है. दो गज की दूरी बनाकर रहना और बार-बार हाथ धुलना बेहद जरुरी है.
यकीनन, डाॅ हर्षवर्धन ने यह केवल सैद्धांतिक बात नहीं कही है, बल्कि प्रायोगिक रूप से भी अपनाया है, लेकिन उनका यह ट्वीट आश्चर्यजनक है- पीएम मोदी की बर्धमान रैली में जनता का जोश और उत्साह इस बात का संकेत है कि अब बंगाल की प्रबुद्ध जनता मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा कर, सत्ता भाजपा को सौंपने का मन बना चुकी हैं.
बेहतर होता, यदि डाॅ हर्षवर्धन यह कहते कि पश्चिम बंगाल में जनहित में पीएम मोदी भी कोरोना कानून-कायदों का पालन करें.
याद रहे, खबरों पर भरोसा करें तो पश्चिम बंगाल में रविवार को संक्रमण के 4,398 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 6,14,896 हो गई, यही नहीं, 10 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,400 हो गया. कोलकाता में सबसे ज्यादा 1109 नए मामले सामने आए, तो उसके बाद उत्तर 24 परगना में 1047 नए मरीज मिले.
सियासी सयानों का मानना है कि आम आदमी से तो बगैर मास्क पाए जाने पर करोड़ों रुपयों का जुर्माना सरकार की ओर से वसूला गया है, बेहतर होगा यदि विभिन्न चुनावी रैलियों के लिए नेताओं से प्रतिव्यक्ति एक रुपए की दर से ही सही, जुर्माना वसूल किया जाए!
https://twitter.com/drharshvardhan/status/1381508539173068800
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-PM श्री @narendramodi जी की बर्धमान रैली में जनता का जोश और उत्साह इस बात का संकेत है कि अब बंगाल की प्रबुद्ध जनता मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा कर, सत्ता भाजपा को सौंपने का मन बना चुकी हैं।@BJP4India #Ebar200Paar pic.twitter.com/QOLOVXVlmV
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 12, 2021
बंगाल में हुए आधे चुनावों में ही बंगाल के लोगों ने कर दिया टीएमसी को साफ: पीएम मोदी
पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के इस विवि छात्रसंघ पर एनएसयूआई की भारी जीत, कांग्रेस में खुशी
अब सोनिया गांधी ने कोरोना वैक्सीन की कमी पर मोदी सरकार को घेरा
प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की तारीफ वाले प्रशांत किशोर के ऑडियो चैट से आया भूचाल
प्रदीप द्विवेदीः पश्चिम बंगाल में मोदी, ममता और मीडिया की प्रतिष्ठा दांव पर है, कारण?
पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, सबसे की टीकाकरण करवाने की अपील
Leave a Reply