जबलपुर. कोविड महामारी के मद्देनजर औद्योगिक इस्तेमाल पर लगाई गई रोक के बावजूद जैनम ऑक्सीजन प्लांट द्वारा रिछाई स्थित आरुष टेक्नोक्राफ्ट को सप्लाई किये गये ऑक्सीजन सिलेंडर को तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले के नेतृत्व में की गई आकस्मिक कार्यवाही में जप्त कर लिया गया है. कार्यवाही आज सोमवार की दोपहर आरुष टेक्नोक्राफ्ट परिसर में की गई.
तहसीलदार रांझी के अनुसार आकस्मिक जांच की इस कार्यवाही में दो भरे हुये ऑक्सीजन सिलेंडर तथा दस कार्बनडाई आक्साइड के सिलेंडर जप्त किये गये . मौके पर आरुष टेक्नोक्राफ्ट को सील भी कर दिया गया है. जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद ऑक्सीजन सिलेंडर का औद्योगिक इस्तेमाल करने तथा औद्योगिक इस्तेमाल के लिये आपूर्ति करने के इस मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. तहसीलदार के मुताबिक इस प्रकरण में उद्योग विभाग द्वारा भी एफआईआर दर्ज कराई जायेगी. कार्यवाही में नायब तहसीलदार रांझी नीरज तखरया भी शामिल थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेल मंडल 13 अप्रैल से बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी के बीच शुरू कर नई मेमू ट्रेन, यह हैं टाइमिंग
एमपी के जबलपुर में कोरोना फिर बरपाया कहर, 469 पाजिटिव मिले
एक मई से शुरू हो रही एर्नाकुलम- पटना व्हाया जबलपुर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
एमपी के जबलपुर में हालात और भी ज्यादा खराब हुए, 4 की मौत, 402 पाजिटिव मिले
Leave a Reply