एमपी में मैहर शारदा देवी मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद..!

एमपी में मैहर शारदा देवी मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद..!

प्रेषित समय :16:21:04 PM / Tue, Apr 13th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना कहर के चलते मैहर में चैत्र नवरात्र पर शारदा मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए है, मंदिर के प्रबंधक व प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि तीन पहर की आरती गुगल में जाकर शारदा डॉट काम लाइव सर्च कर घर बैठे देखी जा सकती है. गौरतलब है कि नवरात्रि का पर्व मैहर के लिए खास होता है, इस दौरान यहां पर करीब तीन लाख श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए पहुंचते है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते आज से 21 अप्रेल तक मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया है, देवी जी के दर्शन की व्यवस्था ऑनलाइन की गई है.

इस संबंध में मंदिर के मुख्य पुजारी पवन पांडेय का कहना है कि चैत्र नवरात्रि में मां शारदा के दर्शन पूजा भले ही प्रतिबंधित कर दी गई हो लेकिन तीन प्रहर की आरती व माता के दिव्य श्रृंगार पहले ही तरह ही किया जाएगा, आरती में सिर्फ पुजारियों को शामिल होने की अनुमति होगी, अन्य लोग मंदिर प्रबंधन की अधिकृत बेवसाइट मां शारदा डाट काम लाइन में जाकर आरती देख सकते है. मंदिर प्रबंधन की माने तो नवरात्र मेले में देश भर से करीब एक करोड़ श्रृद्धालु दर्शन के लिए आते है, सबसे ज्यादा भीड़ बैठकी को होती है.

गौरतलब है कि साल में दो नवरात्र होते है, पहला चैत्र व दूसरा शारदेय नवरात्र है जहां से मैहर प्रबंधन समिति को करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन एक साल से कोरोना संकटकाल के कारण नवरात्र मेला प्रभावित हो रहा है, जिससे मंदिर की व्यवस्थाए भी प्रभावित हुई है. वहीं मैहर में होटल, लॉज, दुकानें, धर्मशाला, रेस्टारेंट, आटो, बस, टैक्सी, नाई, पंडित सहित अन्य लोग जिनका सारा कारोबार मंदिर में आने वाले भक्तों के भरोसे ही चलता है, वे भी आर्थिक रुप से कमजोर हुए है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

मध्यप्रदेश के सीधी में दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक का महिला ने काटा गुप्तांग, अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश में पांचवी तक की क्लास इस साल भी नहीं लगेगी, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय

मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कर्फ्यू की तैयारी.!

Leave a Reply