अच्छा मानसून: इस साल अच्छी बारिश का अनुमान, जून से शुरू हो जाएगी झमाझम

अच्छा मानसून: इस साल अच्छी बारिश का अनुमान, जून से शुरू हो जाएगी झमाझम

प्रेषित समय :15:06:18 PM / Tue, Apr 13th, 2021

नई दिल्ली. स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि इस साल देश में सामान्य मानसून रहेगा. किसानों के लिए यह खासतौर पर अच्छी खबर है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, जून महीने में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा जो सितंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान 103त्न बारिश की संभावना है. इस में 5 फीसदी की त्रुटि हो सकती है. जून में अच्छे मानसून की संभावना है और मुंबई में यह अपने समय पर ही आएगा.

स्काईमेट वेदर के एवीएम जीपी शर्मा ने बताया कि इस तरह यह लगातार तीसरा साल है जब देश में सामान्य मानसून रहेगा. इससे पहले 1996, 1997 और1998 में लगातार तीन साल सामान्य बारिश हुई थी. देश के अधिकांश हिस्से में अच्छी बारिश का अनुमान है, वहीं उत्तर पश्चिम राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों और देश के पूर्वी हिस्सों में मौसम के शुरुआती हिस्सों में कुछ कमी देखने को मिल सकती है. पंजाब और हरियाणा में जून में प्री-मानसून बारिश होगी. माना जा रहा है कि स्काईमेट के बाद अब भारतीय मौसम विभाग भी अपना अनुमान जल्द जारी कर सकता है.

जुलाई के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडि़शा और आंध्र प्रदेश राज्यों में अच्छी बारिश की होगी, जबकि नॉर्थईस्ट और कर्नाटक में सामान्य से कम बारिश की संभावना है. सितंबर महीने में मध्य प्रदेश और देश के पश्चिमी क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब ने राजस्थान रायल्य को दिया 222 रनों का लक्ष्य, राहुल, हुड्डा की तूफानी पारी, छक्कों की बारिश

हिमालय के ऊपर उत्पन्न हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, देश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना

उत्तर भारत में गर्मी से बेहाल हुये लोग, पूर्व में बारिश होने की संभावना

कैरेबियाई द्वीप सेंट विंसेंट में फटा ज्वालामुखी, इलाके में हो रही राख और पत्थर की बारिश

देश के कई राज्यों में बारिश के आसार, दिल्ली में लोगों को परेशान करेगी लू

उत्तर भारत में 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवायें, दक्षिण में बारिश होने के आसार

Leave a Reply