पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बिलहरी में डाक्टर सुलाखिया के अस्पताल में उस वक्त हंगामा व तोडफ़ोड़ हो गई, जब अस्पताल में भरती अधिवक्ता की इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई. परिजनों ने शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर के साथ गोराबाजार थाना का घेराव कर डाक्टर पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की, इस बीच क्षेत्र में अफरातफरी मची रही.
बताया जाता है कि रामपुर निवासी राजकुमार बेन पेशे से अधिवक्ता है, जिन्हे पेट में दर्द होने के कारण परिजनों ने बिलहरी स्थित डाक्टर सुलाखिया के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर की गई जांच में सारी रिपोर्ट नार्मल आई, यहां तक कि कोरोना जांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आई, इसके बाद डाक्टर सुलाखिया ने राजकुमार बेन को दो इंजेक्शन लगाए, इंजेक्शन लगते ही राजकुमार की तबियत खराब होने लगी, जिसे देखते ही परिजन घबरा गए, तत्काल डाक्टर को बुलाया गया, जब तक डाक्टर पहुंचते राजकुमार बेन ने दम तोड़ दिया. राजकुमार की मौत होते देख परिजन आक्रोशित हो गए, जिन्होने डाक्टर व नर्स पर गलत इंजेक्शन आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया, खबर मिलते ही शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर भी साथियों के साथ पहुंच गए, जिन्होने अस्पताल के अंदर हंगामा करते हुए तोडफ़ोड़ करना शुरु कर दिया, देखते ही देखते अस्पताल में अफरातफरी व भगदड़ मच गई, यहां तक कि डाक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट तक की गई.
अस्पताल में तोडफ़ोड़ व हंगामा किए जाने की खबर मिलते ही गोराबाजार, केंट व बरेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिन्होने मामले को शांत कराया, इस बीच परिजनों द्वारा डाक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया, उनका कहना था कि इंजेक्शन लगने के पहले राजकुमार बेन अच्छी तरह बातचीत कर रहे थे, लेकिन इंजेक्शन लगते ही उनकी तबियत बिगड़ी है. अस्पताल के बाद परिजनों सहित अन्य लोग गोराबाजार थाना पहुंच गए और घेराव करते हुए डाक्टर पर प्रकरण दर्ज करने की मांग करते रहे. थाना का घेराव किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने इस मामले में जांच करते हुए डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है, पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई लिखित शिकायत भी ले ली है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में मंत्री के सामने बिफरे विधायक, कहा- अधूरी तैयारियों की वजह से बेकाबू हुआ कोरोना
जबलपुर में कोरोना कर्फ्यू के बीच खुली 107 दुकानें, हो गई कार्रवाई, 85 को पहुंचाया जेल
जबलपुर मे एलपीआर में फायर होते ही बम के खोलकर उठाकर भागे चोर..!
Leave a Reply