इंदौर एयरपोर्ट में एयर इंडिया के विमान से निकला धुआं, फायर अलार्म बजने से घबराये पैसेंजर

इंदौर एयरपोर्ट में एयर इंडिया के विमान से निकला धुआं, फायर अलार्म बजने से घबराये पैसेंजर

प्रेषित समय :08:24:39 AM / Sat, Apr 17th, 2021

इंदौर. इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एअर इंडिया के विमान से धुआं निकलने लगा. ये धुआं विमान का इंजन स्टार्ट होने के तुरंत बाद निकला. फायर अलार्म बजने से विमान में बैठे पैसेंजर्स जबरदस्त घबरा गए.

घटना शुक्रवार शुक्रवार सुबह की है. धुआं निकलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तुरंत रनवे पर पहुंचीं. विमान में उस वक्त 43 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर मौजूद थे. किसी को भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर अयज़्मा सान्याल ने भी तकनीकी खराबी होने की ही बात कही.

गौरतलब है कि ये घटना एयर इंडिया की फ्लाइट AI 635 शुक्रवार सुबह 8.54 पर हुई. विमान जैसे ही उड़ान भरने के लिए रनवे पर पहुंचा, उसके इंजन से धुआं उठना शुरू हो गया. इसके बाद प्लेन को एप्रिन में वापस लाया गया और यात्रियों को नीचे उतारा गया. इसके कुछ देर बाद सभी यात्रियों को इंडिगो और विस्तारा की फ्लाइट से दिल्ली रवाना किया गया. वहीं विमान की तकनीकी खराबी सुधारने के बाद उसे बिना किसी पैसेंजर 3.28 बजे दिल्ली रवाना किया गया

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के इंदौर में किराना, फल, सब्जी सुबह 6 से 4 बजे तक खुली रहेगी, जबलपुर में मिले 602 पाजिटिव, 5 की मौत, किराना दुकानें 15 अप्रेल से पूर्णत: बंद ..!

एमपी के इंदौर का डाक्टर हिमाचल में बना रहा था नकली इंजेक्शन

एमपी में बिगड़े जा रहे हालात, भोपाल में हो रही प्रतिदिन 10 से 15 मौत, जबलपुर, इंदौर में भी संक्रमण का कहर

इंदौर हाईकोर्ट ने मासूम से मिलाने छुट्टी के दिन भी खोली अदालत, जमानत मिलते ही दौड़ी-दौड़ी बेटे के पास रोते हुए पहुंची मां

इंदौर: मर्चेंट नेवी के अधिकारी से 65 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह को साइबर सेल ने पकड़ा

एमपी के इंदौर-भोपाल में अस्पताल से लेकर श्मशान तक वेटिंग, जबलपुर में भी हालात खराब, फिर 12 की कोरोना से मौत

एमपी में लॉकडाउन बढ़ाया: जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर में 22 अप्रैल तक, इंदौर, शाजापुर, उज्जैन में 19 अप्रैल तक

Leave a Reply