नजरिया. पश्चिम बंगाल में विधानसभा में प्रचार के दौरान बीजेपी नेता अमित शाह के 200 सीटों के दावे पर पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा का कहना है कि शाह के दावे में दम नहीं है, उनका ट्रैक रिकॉर्ड कहता है कि दावे में 35 प्रतिशत ही दम है.
खबर है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 200 सीट जीतने के दावे पर निशाना साधते हुए कहा है कि- 11 राज्यों में उनका ट्रैक रिकॉर्ड क्या रहा है? उनको नंबर गलत मिला! 13 राज्यों में, बीजेपी 2019 के बाद से खराब प्रदर्शन कर रही है, दिल्ली को लें, उन्होंने कहा कि वे 70 में से 45 सीटें जीतने जा रहे हैं, वे कितने जीते? आठ!
खबरों की माने तो अमित मित्रा का कहना था कि झारखंड में अमित शाह ने कहा कि वे 81 में से 65 सीटें जीतेंगे, वे कितनी जीते? 25 केवल. छत्तीसगढ़ में उन्होंने कहा कि वे पूरी सीट जीतने जा रहे हैं, वे कितने जीते? हरियाणा को देखें, उन्होंने कहा था कि उनको दो तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है, क्या मिला? जी, नहीं!
मित्रा का कहना है कि शाह को दावे के सापेक्ष मात्र 35 से 40 प्रतिशत ही सीटें मिलती रही हैं.
बहरहाल, बीजेपी को बंगाल में कितनी सीटें मिलेंगी और इसके लिए किए जा रहे दावों में कितना दम है, यह तो 2 मई को मतगणना के बाद ही साफ होगा, लेकिन अभी तो दिल बहलाने के लिए चुनावी दावे कम दिलचस्प नहीं हैं!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल में कोरोना दिशा-निर्देश पर चर्चा? घोड़े निकलने के बाद तबेले पर ताले!
बंगाल बीजेपी नेताओं दिलीप घोष और शुवेंदु को ईसी का नोटिस, राहुल सिन्हा के चुनाव प्रचार पर लगी रोक
बंगाल में हुए आधे चुनावों में ही बंगाल के लोगों ने कर दिया टीएमसी को साफ: पीएम मोदी
इलेक्शन कमीशन ने गृह मंत्रालय को तत्काल सुरक्षा बलों की 71 और कंपनियां बंगाल भेजने का निर्देश दिया
हिंसक हुआ बंगाल चुनाव: औद्योगिक सुरक्षाबल की फायरिंग में 4 लोगों की मौत, इलाके में बढ़ा तनाव
बंगाल में चुनावी हिंसा: हुगली में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला, कूचबिहार में कार्यकर्ता की हत्या
Leave a Reply