मुंबई। आईपीएल 2021 का 12वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। सीएसके ने 9 विकेट पर 188 रन बनाए और राजस्थान को जीतने के लिए 189 रन का टारगेट दिया।
रविंद्र जडेजा 7 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मॉरिस ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। कप्तान एमएस धोनी 17 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सकारिया ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। यह सकारिया का तीसरा विकेट रहा।
सकारिया ने रैना-रायडू को पवेलियन भेजा
मोइन अली 20 बॉल पर 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राहुल तेवतिया ने अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा। यह उनका सीजन में पहला विकेट भी रहा। इसके बाद अंबाती रायडू और सुरेश रैना ने चौथे विकेट के लिए 26 बॉल पर 45 रन की पार्टनरशिप की। राजस्थान के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने 14वें ओवर में रायडू और रैना दोनों को आउट किया। रायडू ने 17 बॉल पर 27 रन की पारी खेली। वहीं, रैना 15 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए।
मॉरिस ने डुप्लेसिस को 5वीं बार आउट किया
ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में चेन्नई को पहला झटका लगा। वे 10 रन बनाकर आउट हुए। ऋतुराज को मुस्तफिजुर रहमान ने शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। वे लगातार तीसरे मैच में फेल रहे। इससे पहले 2 मैच में ऋतुराज ने सिर्फ 10 रन बनाए थे। इसके बाद फाफ डुप्लेसिस 17 बॉल पर 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रिस मॉरिस ने आईपीएल में 13 पारियों में 5वीं बार पवेलियन भेजा।
बतौर सीएसके का कप्तान धोनी का 200वां मैच
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी बतौर सीएसके कप्तान 200वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में 177 मैच और चैम्पियंस लीग में 23 मैचों में कप्तानी की है। इससे पहले धोनी ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में चेन्नई टीम के लिए आईपीएल में 200वां मैच खेला था। बतौर कप्तान धोनी का जीत का सक्सेस रेट 58.73 प्रतिशत का रहा है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल : डीविलियर्स-मैक्सवेल के तूफान में उड़ी केकेआर, आरसीबी की लगातार तीसरी जीत, 38 रनों से हराया
आईपीएल 2021: सनराइजर्स हैदराबाद पर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की धमाकेदार जीत
आईपीएल : मुंबई ने हैदराबाद को दिया 151 रनों का टारगेट
आईपीएल 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने दी पंजाब किंग्स इलेवन को 6 विकेट से मात
आईपीएल 2021: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया
आईपीएल 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध बैंगलोर के गेंदबाजों ने दिलाई शानदार जीत
Leave a Reply