नई दिल्ली. देश बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कोरोना वायरस हर रोज अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है. नए मरीजों के मामले में भारत अमेरिका से भी आगे निकल गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 32 हजार 320 केस सामने आए हैं. अब तक किसी एक देश में एक दिन के अंदर मिले मरीजों का यह आंकड़ा सबसे अधिक है
इससे पहले भारत में गुरुवार को 3 लाख 15 हजार 552 लोग संक्रमित पाए गए थे. मौत के मामले में भी पिछले दो दिनों से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. गुरुवार को 2,556 लोगों ने दम तोड़ दिया. पूरी दुनिया में ब्राजील के बाद भारत इकलौता देश है जहां एक दिन में इतनी मौतें हो रही हैं.
गुरुवार को को देश में एक्टिव केस बढ़ने का भी रिकॉर्ड आंकड़ा सामने आया. एक दिन में 1 लाख 42 हजार 80 एक्टिव केस बढ़े. अब पूरे देश में 24.22 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. हालांकि, 1.92 लाख लोग ठीक भी हुए. कोरोना से अब तक देश में 1.59 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 1.34 करोड़ लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं. अभी तक 1.84 लाख लोगों की जान इस वायरस के संक्रमण से गई है.
देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 568 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद दिल्ली में 306, छत्तीसगढ़ में 207, यूपी में 195, गुजरात 137, कर्नाटक में 123, पंजाब में 75 और मध्य प्रदेश में 75 लोगों की मौत हुई.
इन आठ राज्यों में कुल 1686 मौतें हुईं जो कुल 2255 मौतों का 74.76 फीसदी है. वहीं कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 83.9 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के अनुसार कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.1 प्रतिशत हो गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में कोरोना बेकाबू हुआ: अमेरिका को भी पीछे छोड़ा
सीएम केजरीवाल ने सभी राज्य सरकारों से किया कोरोना से मिलकर लड़ने का अनुरोध
कोरोना का खौफ: बिकवाली के दबाव में टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी 130 अंक की गिरावट
वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व मंत्री एके वालिया और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के पुत्र का कोरोना से निधन
देश में बेकाबू हुआ कोरोना: तीन लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, दुनिया में सबसे ज्यादा
बिहार : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते टाले गए पंचायत चुनाव, 15 दिन बाद होगी हालात की समीक्षा
अभिमनोजः कोरोना संक्रमण से तो शायद मुक्ति मिल जाए, पर सियासी संक्रमण से मुक्ति मुश्किल है!
छत्तीसगढ़ में 18 साल से ऊपर के हर शख्स को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन, राज्य सरकार की घोषणा
Leave a Reply