नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की भारी किल्लत चल रही है, वहीं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के बयान ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. रेलवे बोर्ड चेयरमैन सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में अभी भी 1200 बेड्स खाली पड़े हैं, जहां अभी तक कोई मरीज नहीं आया है.
दरअसल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार के आग्रह पर सकूर बस्ती में 50 कोच यानी 800 बेड और आनंद विहार में 24 कोच यानी 400 बेड्स की व्यवस्था की जा चुकी है. हालांकि अभी तक कोरोना का कोई भी मरीज यहां नहीं आया है. सुनीत शर्मा ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए हम 1514 स्पेशल ट्रेन, 5387 उपनगरीय ट्रेन और 947 पैसेंजर ट्रेन रोजाना चला रहे हैं. कुल मिलाकर 70 प्रतिशत ट्रेन शुरू की गई हैं.
दिल्ली सरकार के लगातार संपर्क में
सुनीत शर्मा ने कहा कि आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली ने रेलवे बोर्ड से रेल बोगियों द्वारा लिक्विड ऑक्सीजन लाने और ले जाने का आग्रह किया है. जिसके चलते हम दिल्ली सरकार के लगातार संपर्क में हैं और बेहतर तालमेल के साथ काम करने को प्रतिबद्ध हैं. हमने दिल्ली सरकार से अपने टैंकर्स तैयार रखने को कहा है.
24 घंटों में कुल 3,32,730 कोविड मामले दर्ज
भारत में कोरोना के मामलों का हर रोज एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. हर रोज कोरोना के मामले पिछला रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 3,32,730 कोविड मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा, भारत में शुक्रवार को 2,263 लोगों की सबसे अधिक मौतों के साथ लगातार तीसरे दिन 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई. नये मौत के आंकड़ों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,86,920 हो गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे - फ्रंटलाइन स्टाफ को संक्रमण से बचाने रेलवे सक्रिय हुआ, टीटीई स्टाफ को दिये सुरक्षा सामग्री
बिना मास्क वालों की खैर नहीं, रेलवे ने पकड़े डेढ़ सौ से अधिक यात्री, किया जुर्माना
ट्रेन दर्द से कराहती मासूम बच्ची का जबलपुर स्टेशन में उपचार, माता- पिता ने रेलवे को कहा थैंक्स
दिल्ली से लौटने लगे प्रवासी मजदूर, बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन में नजर आयी भारी भीड़
कोरोना इम्पेक्ट : रेलवे ने दिल्ली के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद की
हबीबगंज इंटरसिटी चंद दिनों बाद फिर बंद, विंध्याचल एक्सप्रेस को भी रेलवे ने रद्द किया
रेलवे : कोरोना संकट में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जाा रहा
Leave a Reply