पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिवनी. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित सिवनी जिले में 106 वर्ष के वृद्ध ने कोरोना से जंग जीत ली है, वे अपने पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर में है, उनके परिवार के दस सदस्य भी संक्रमित रहे वे भी वृद्ध से प्रेरणा लेकर स्वस्थ हो रहे है. अभी तक कोरोना संक्रमण की खबरे लोगों को विचलित कर रही थी लेकिन वृद्ध के हौसले व हिम्मत हर किसी के लिए एक प्रेरणा है. वृद्ध ने इस उम्र में कोरोना से जंग जीतकर यह संदेश भी दिया है कि हौसले बुलंद हो तो बड़ी से बड़ी बीमारी से जंग जीती जा सकती है.
बताया गया है कि ग्राम भंडारपुर लखनवाड़ा जिला सिवनी में रहने वाले वृद्ध मोहन पटैल उम्र 106 वर्ष पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे, जिसके चलते वृद्ध की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी, परिजनों ने कुरई के डाक्टर से घर पर ही इलाज कराया, धीरे धीरे करके वृद्ध की सेहत में सुधार होता चला गया और वे आज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए, अब वे स्वयं खाट पर बैठकर भोजन कर रहे है, इनके अलावा परिवार के दस लोग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में रहे, जिन्होने वृद्ध को स्वस्थ देखा तो उनकी भी हिम्मत बढ़ गई और उनकी सेहत में सुधार होने लगा. 106 वर्षीय वृद्ध मोहन पटैल का स्वस्थ होना यह संदेश भी देता है कि सही समय पर उपचार दिया जाए, परिवार का साथ हो तो इंसान बड़ी से बड़ी बीमारी से लड़ सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुरैना के नाबालिग की जबलपुर में भारी वाहन के कुचलने से मौत
भोपाल से जबलपुर बुलाकर पत्नी के प्रेमी की नृशंस हत्या
जबलपुर में अब सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल ने शव को बंधक बनाया..!, देखें वीडियो
जबलपुर में लॉकडाउन के बीच रचाई शादी, जुटाई भीड़, दर्ज हुई दूल्हा-दुल्हन पर एफआईआर
जबलपुर में थानाप्रभारी-आरक्षक ने पेश की मानवता की मिसाल, डोनेट किया प्लाज्मा
Leave a Reply