आईपीएल 2021: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर जीता कोलकाता नाइट राइडर्स 

आईपीएल 2021: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर जीता कोलकाता नाइट राइडर्स

प्रेषित समय :09:05:57 AM / Tue, Apr 27th, 2021

अहमदाबाद. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और कप्तान इयोन मोर्गन की संयम भरी पारी के दम पर सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स को पांच विकेट से मात दी. इस जीत के साथ कोलकाता ने सीरीज में दूसरी जीत दर्ज की है. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को नौ विकेट पर 123 रनों पर रोक दिया और फिर उसने 16.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

पंजाब से मिले 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की भी शुरुआत खराब रही और टीम ने 17 रन तक ही अपने तीन विकेट गंवा दिए, जिसमें शुभमन गिल (9), नितीश राणा (0) और सुनील नारायण (0) के विकेट शामिल है. हालांकि इसके बाद फिर राहुल त्रिपाठी (41) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 47) ने चौथे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 66 रनों की साझेदारी करके टीम को संभाला. इसके बाद त्रिपाठी आउट हो गए. उन्होंने 32 गेंदों पर सात चौके लगाए.

त्रिपाठी के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल (10) भी टीम के 98 के स्कोर पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में रन आउट हो गए. हालांकि मोर्गन ने एक छोर संभाले रखा और 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी. मोर्गन ने 40 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. दिनेश कार्तिक ने छह गेंदों पर दो चौके के सहारे नाबाद 12 रन बनाए.

पंजाब किंग्स के लिए मोहम्मद शमी, मोजेस ऑनरीकेज, अर्शदीप सिंह और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लिए. इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रनों पर रोक दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की. इसके बाद टीम पूरी तरह से लडख़ड़ा गई और वह कोलकाता को बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाई.

अग्रवाल ने 34 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली. उनके अलावा निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की बदौलत 19 रन बनाए. कप्तान लोकेश राहुल ने भी 19 जबकि शाहरुख खान ने 13 रनों का योगदान दिया.

अंत में क्रिस जॉर्डन ने 18 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेलकर पंजाब को 123 रनों तक पहुंचाया. जॉर्डन ने मोहम्मद शमी के साथ नौवें विकेट के लिए नौ गेंदों पर 23 रनों की साझेदारी की. पंजाब ने अंतिम पांच ओवरों में 41 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए. कोलकाता की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन और पैट कमिंस तथा सुनील नारायण ने दो-दो, जबकि शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिए.

कोलकाता की इस सीजन में 6 मैचों में यह दूसरी जीत है. टीम के अब चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. कोलकाता की लगातार चार हार के बाद यह पहली जीत है. पंजाब को छह मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. टीम चार अंकों के साथ छठे नंबर पर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल : कोलकाता टीम को 124 रन का टारगेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने पंजाब के 3 विकेट झटके

जबलपुर में आबाद आईपीएल क्रिकेट का सट्टा, गोरखपुर-बेलबाग क्षेत्र में दबिश, 6 गिरफ्तार

आईपीएल 2021: हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल में दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 160 रनों का लक्ष्य

जबलपुर में लॉकडाउन में सबकुछ बंद, सिर्फ सटोरिए आबाद, अब रानीताल क्षेत्र में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा

आईपीएल: तूफानी अर्धशतक जडऩे वाले जडेजा ने झटके तीन विकेट, बैंगलोर को मिली पहली हार

आईपीएल बेंगलुरु को 192 रन का टारगेट, जडेजा ने 28 बॉल पर 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, हर्षल के आखिरी ओवर में 5 छक्के लगे

आईपीएल: केकेआर ने 9 विकेट खोकर बनाए 133 रन, राजस्थान को दिया 134 रनों का टारगेट

Leave a Reply