राहत: देश में पहली बार 3 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा

राहत: देश में पहली बार 3 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा

प्रेषित समय :08:40:13 AM / Sun, May 2nd, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने अब भयानक रूप ले लिया है. पिछले 10 दिन से लगातार हर दिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को इस रिकॉर्ड ने 4 लाख के आंकड़े को भी पार कर लिया था. हालांकि पिछले 24 घंटे में पहली बार ऐसा हुआ है जब ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3 लाख को पार कर गया है. शनिवार को 24 घंटे में 3 लाख 8 हजार 522 लोग ठीक होकर घर लौटे. कोरोना ने शुक्रवार से थोड़ी राहत दी है. देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 92 हजार 459 नए मरीज सामने आए. इस दौरान 3,684 लोगों की जान चली गई.

इससे पहले शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. शुक्रवार को एक दिन में देश में 4 लाख 1 हजार 911 नए संक्रमितों की पहचान की गई. ये दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में 8.66 लाख नए मरीजों की पहचान हुई, जिसमें से आधे 46 प्रतिशत भारत में ही सामने आए.

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र दिखाई पड़ रहा है. महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 63,282 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी के कारण 802 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 46,65,472 पर पहुंच गई है जिनमें से 69,615 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62,919 नए मामले आए थे जबकि 828 लोगों की मृत्यु हुई थी.

वहीं दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,219 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक ही दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 412 मरीजों ने दम तोड़ दिया. दिल्ली में संक्रमण दर 31.61 फीसदी हो गई है. दिल्ली में अब तक संक्रमण के 11,74,553 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10.61 लाख मरीज ठीक हुए हैं, जबकि इस घातक वायरस के कारण 16,559 लोगों की मौत हो चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली : बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 8 कोरोना मरीजों की मौत, डॉक्टर भी शामिल

देश में दवाओं पर पड़ रहा कोरोना का असर, पेरासिटामोल, एजि़थ्रोमाइसिन हो रही महंगी

केन्द्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच राज्यों को दी राहत, जारी किए 8,873 करोड़ रुपए

एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे एसके सेठ का कोरोना से निधन

सोरेन सरकार का फैसला: सरकारी और निजी अस्पतालों में 70 फीसदी बेड कोरोना संक्रमितों के लिये आरक्षित

एमपी के नरसिंहपुर में लावारिस हालत में मिला 2.40 लाख कोरोना वैक्सीन से भरा ट्रक

Leave a Reply