बिहार, बंगाल, झारखंड की 16 और ट्रेनें रद्द, जानें कौन कौन सी हैं ट्रेन शामिल

बिहार, बंगाल, झारखंड की 16 और ट्रेनें रद्द, जानें कौन कौन सी हैं ट्रेन शामिल

प्रेषित समय :13:30:42 PM / Tue, May 4th, 2021

नई दिल्ली. पूर्व रेलवे के अनुसार अभी जिन 16 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया गया है, वे 6 मई 2021 तक पूर्व निर्धारित समय सारिणी से चलती रहेंगी। इन्हें 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया जा रहा है। इससे दो दिन पहले भी पूर्व रेलवे ने 14 ट्रेनों को रद्द किया था।

पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कोरोना काल में इन ट्रेनों को चला तो दिया गया, लेकिन उसमें कभी भी क्षमता के अनुसार यात्री नहीं मिले। इसलिए इन्हें अब रद्द किया जा रहा है। इन ट्रेनों के रद्द कर देने से क्षमता का उपयोग दूसरी ट्रेनों को चलाने या फिर माल गाड़ी को चलाने में किया जाएगा।

पूर्व रेलवे के मुताबिक बिहार के भागलपुर से जमालपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी और राज्य की राजधानी पटना जंक्शन होते हुए दानापुर तक जाने वाली 03401 और 03402 स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन परसों तक, मतलब 6 May 2021 तक चलेगी। 7 May 2021 से इन दोनों ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके रद्द होने से भागलपुर, मुंगेर जैसे जिलों का संपर्क पटना से कट जाएगा।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से झारखंड के धनबाद के बीच चलने वाली 02339 और 02340 कोल फील्ड एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। अभी तक यह ट्रेन सप्ताह में सातों दिन चला करती थी। यह ट्रेन सुबह सुबह धनबाद से चलती थी और दिन में 10 बजे तक हावड़ा पहुंच जाती थी। वापसी में शाम को हावड़ा से रवाना हो कर रात 10 बजे धनबाद पहुंच जाती थी। अब यह ट्रेन 7 May 2021 से अगले आदेश के लिए रद्द रहेगी। यह दुर्गापुर, आसनसोल और धनबाद के लोगों को हावड़ा तक पहुंचने के लिए बेहतरीन ट्रेन है।

पूर्व रेलवे ने अभी जिन स्पेशल एक्सप्रेसों को रद्द किया है, उनमें हावड़ा से दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए रांची के बीच चलने वाली 02019 और 02020 हावड़ा रांची स्पेशल एक्सप्रेस भी शामिल है। इसके अलावा 03027 और 03028 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल एक्सप्रेस, 03047, 03048 हावड़ा रामपुरहाट एक्सप्रेस और 03117 एवं 03118 कोलकाता लालगोला एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया है। ये ट्रेनें आगामी 7 मई से नहीं चलेंगी।

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास हल्दिया से आसनसोल के बीच चलने वाली 03502 और 03501 स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के शिल्पांचल को समुद्र तटीय शहर हल्दिया से जोड़ती है। शिल्पांचल में मुख्यत: लोहा-इस्पात पर आधारित उद्योग हैं जबकि हल्दिया में पेट्रोकेमिकल्स से जुड़े उद्योग। इसी के साथ सियालदह से रामपुरहाट के बीच चलने वाली 03187 और 03188 स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने आज से कैंसिल कर दी ये सभी ट्रेन, कराया है रिजर्वेशन तो चेक कर लें

अब कोरोना के इलाज के लिए नहीं भटकेंगे रेलकर्मी, WCREU के धरना-प्रदर्शन के बाद रेलवे का निर्णय

झारखंड में चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ व सोनुवा स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक को नक्सलियों ने बम से उडाया

पमरे के कोटा में रेलवे कॉलोनी में सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि में हुआ विस्तार

ट्रेन ड्राइवर्स की कमी के चलते पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें हुईं निरस्त

Leave a Reply