बीजिंग. चीन द्वारा लॉन्च एक रॉकेट दुनिया के कई देशों में तबाही मचा सकता है. चीन ने 29 अप्रैल को अंतरिक्ष में Long March रॉकेट लॉन्च किया था. अब एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन का कंट्रोल इससे हट गया है. ये रॉकेट आउट ऑफ कंट्रोल होकर टूट गया है और आसमान से इसके बड़े-बड़े टुकड़े नीचे गिर रहे हैं. ये टुकड़े धरती पर कई देशों पर बरस कर तबाही मचा सकते हैं.
Jonathan McDowell, जो स्पेस की गतिविधियों पर नजर रखते हैं, ने बताया कि चीन का रॉकेट टूट चुका है. इसका मलबा अंतरिक्ष में फैला है और ये तेजी से धरती की तरफ गिर रहा है. जोनाथन ने मलबे की हालत देख कहा कि ये धरती पर बरस कर कई देशों में तबाही मचा सकता है. जिन देशों को ये मलबा निशाने पर लेगा उसमें न्यूयॉर्क, मेड्रिड, बीजिंग, चिली और न्यूजीलैंड का कुछ हिस्सा है.
एक्सपट्र्स का कहना है कि चीन का 100 फुट लंबा रॉकेट चार मील प्रति सेकंड की रफ़्तार से नीचे गिर रहा है. इसके टुकड़े कहीं भी गिर सकते हैं. हो सकता है कि ये भारी जनसंख्या वाली जगह पर गिरे या ऐसा भी हो सकता है कि ये किसी खाली जगह पर गिरे. एक्सपट्र्स लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. चीन ने Long March 5B को 29 अप्रैल को लॉन्च किया था. इसके जरिये चीन अंतरिक्ष में नया स्पेस स्टेशन बनाना चाहता था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-स्वास्थ्य और आरोग्यता प्राप्ति हेतु एक प्राचीन प्रचलित प्रयोग
चीनी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर को लिखा पत्र, दिया कोरोना के खिलाफ हर संभव मदद का भरोसा
चीन ने खुद का स्पेस स्टेशन के पहले कोर कैप्सूल मॉड्यूल को लॉन्च किया
चीन का दोहरा चरित्र आया सामने, मदद की पेशकश के बाद लगाई कार्गो विमानों के संचालन पर रोक
बड़ा खुलासा: चीनी सेना के खुफिया प्रोजेक्ट के लिए वुहान लैब ने खोजे कई खतरनाक वायरस
Leave a Reply