पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में पकड़े गए सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीतसिंह मोखा की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है. पुलिस को पूछताछ में मोखा की पत्नी जसमीत व मैनेजर सोनिया खत्री से कई अह्म सुराग हाथ लगे है, जिसमें एक और नाम सामने आया है राकेश शर्मा का. इसके अलावा एसआईटी ने मोखा के प्लाट से नकली रेमडेसिविर की खाली शीशीयां व सिटी अस्पताल स्थित दवा दुकान से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की भरी शीशियां बरामद की है.
बताया गया है कि मोखा की पत्नी जसमीत कौर, मैनेजर सोनिया खत्री, देवेश चौरसिया से पूछताछ के बाद पुलिस ने सुनील मिश्रा, राकेश शर्मा व हरकरणसिंह का नाम भी शामिल कर लिया है, मोखा द्वारा नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में सुनील मिश्रा व राकेश शर्मा को 15 लाख रुपए दिए जाने का भी खुलासा हुआ है, हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस रिमांड में पत्नी जसमीत व मैनेजर सोनिया से पूछताछ में कई और अह्म खुलासे होगें, क्योंकि जसमीत ने सोनिया व अपने बेटे के साथ मिलकर कई नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन नाले में फेंके है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है लेकिन अभी मामले में कुछ भी नहीं कहा जा रहा है, वहीं पुलिस की टीमें हरकरण सिंह को पकडऩे के लिए लगातार दबिश दे रही है, यहां तक कि हरकरण के दोस्तों को भी थाना बुलाकर पूछताछ की जा रही है, जिससे हरकरण का पता चल सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जिन कोरोना मरीजों को गुजरात के नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगे, उनमें से 90 फीसदी स्वस्थ
Leave a Reply