पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित कटनी में एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी की हत्या कर लाश को पानी से भरी खदान में फेंक दिया, करीब चार माह बाद पुलिस को युवक की लाश कंकाल के रुप में मिली, इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच करते हुए भाई व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार रंगनाथ थानाक्षेत्र में रहने वाला अर्जुन कोरी इसी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से प्यार करता रहा, दोनों एक दूसरे से मिलते रहे, इस बात की खबर जब युवती के भाई को लगी तो उसने नाराजगी व्यक्त करते हुए बहन को मिलने से रोक दिया, इसके बाद भी अर्जुन को जब भी मौका मिलता तो वह युवती से मिलता रहा, दोनों के बढ़ते संबंधों को लेकर गुस्साए भाई डब्बू उर्फ देव सोनखरे ने अपने रिश्ते के भाई राहुल उर्फ सुन्नू बक्सरिया के साथ मिलकर अर्जुन की हत्या करने की साजिश रची, 16 नवम्बर 2020 को अर्जुन कोरी घर से निकला और युवती से मिलने के लिए पहुंच गया, जब वह ताकाझांकी कर रहा था, इस दौरान दोनों युवकों ने देख लिया, जिसपर अर्जुन कोरी भाग निकला और पानी से भरी खदान में कूदकर तैरते हुए दूसरे किनारे पर जाकर बैठ गया, पीछा करते हुए राहुल व डब्बू भी पहुंच गए, जहां पर दोनों ने अर्जुन कोरी के साथ मारपीट करते हुए हत्या कर दी, इसके बाद लाश को एक बड़े पत्थर से बांधकर खदान में फेंक दिया, इधर अर्जुन के घर न पहुंचने से मां सहित अन्य परिजन परेशान हो गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने गुम इंसान कायम कर लिया, करीब चार माह बाद अप्रेल माह में पुलिस को खदान से एक कंकाल मिला, जिसकी पहचान मां ने अर्जुन कोरी के रुप में की, इसके बाद पुलिस ने पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी, इस दौरान पता चला कि राहुल व व डब्बू को साथ में देखा गया है, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी रही, पिछले दिन 19 मई को पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो हत्या करना स्वीकार लिया, पुलिस ने इस तरह से अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में लॉकडाउन के बीच दिन-दहाड़े चली गोलियां..!
जबलपुर में शराब के नशे में पत्नी की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या..!
जबलपुर के लिए गौरव का क्षण, भेड़ाघाट यूनेस्को की वल्र्ड हैरिटेज की सूची शामिल..!
जबलपुर में तहसीलदार की गाड़ी से किसान दम्पत्ति के अपहरण की कोशिश..!
मानसून की दस्तक के पहले जबलपुर रेल मंडल मुस्तैद, किये एहतियाती उपाय
जबलपुर में सिटी अस्पताल की दवा दुकान, मोखा के प्लाट पर भी मिले नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन
Leave a Reply