एमपी के बालाघाट में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ को किया आग के हवाले, सरकार को दी चेतावनी

एमपी के बालाघाट में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ को किया आग के हवाले, सरकार को दी चेतावनी

प्रेषित समय :08:25:26 AM / Sun, May 23rd, 2021

बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट के नक्सल प्रभावित पाथरी पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले कंदई गांव के बदरीटोला में तेंदूपत्ता के फड़ को आग के हवाले कर दिया. मौका पर नक्सलियों द्वारा पर्चा भी चस्पा किया गया है. जिसमें ठेकेदार को चेतावनी देते हुए तेंदूपत्ता तुड़ाई कार्य में शामिल मजदूरों को सही मजदूरी देने का हवाला दिया है. पर्चे में नक्सलियों द्वारा बढ़ती महंगाई का भी विरोध किया गया है.

नक्सलियों की कोरोना संक्रमण के दौर में सक्रियता को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में तैनात बल को अलर्ट करते हुए सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. एसपी अभिषेक तिवारी ने भी इस मामले में पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है और शिकायत के बाद नक्सलियों के खिलाफ संबंधित पुलिस चौकी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले के मलाजखंड थाने के पाथरी पुलिस चौकी में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने संग्रहित तेंदूपत्ता फड़ों में आग लगाकर लगभग डेढ़ लाख रुपए का पत्ता जला दिया है. संभवत: मलाजखंड दलम के नक्सलियों ने घटना को अंजाम देकर पेड़ पर दो पर्चे भी लगाए हैं

जिसमें तेंदूपत्ता की दर छत्तीसगढ़ में 450 है, उसे बढ़ाकर 500 करने और महंगाई का विरोध किया है. मुख्य रूप से नक्सली तेंदूपत्ता कार्य में ठेकेदार से वसूली को लेकर उस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने करण दर्ज कर क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में हाईवा से टकराए ट्रक के परखच्चे उड़े, एक की मौत

एमपी. सिवनी के जंगल में कमजोर हालत में मिला तेंदुये का बच्चा, अच्छी देखभाल के लिये भेजा गया भोपाल

इंदौर: हाईकोर्ट ने एमपी सरकार को दिए निर्देश, जब्त इंजेक्शन की पहचान करके सीएमएचओ को उपलब्ध कराएं

IMA एमपी ने बनाया प्रदेश का सबसे बड़ा टेली-कंस्लटेटिंग ग्रुप, कोरोना संबंधित नि:शुल्क जानकारी मिलेगी

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ का दावा, राज्य में मार्च-अप्रेल में 1 लाख से ज्यादा मौतें, गृहमंत्री मिश्रा का जवाब, आरोप साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ का दावा, राज्य में मार्च-अप्रेल में 1 लाख से ज्यादा मौतें, गृहमंत्री मिश्रा का जवाब, आरोप साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा

Leave a Reply