पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आंतक का पर्याय बन चुके रामरुद्र यादव को आज पुलिस ने उसके दोनों ड्राइवरों सहित गिरफ्तार कर लिया है, रामरुद्र यादव पिछले दिन मानेगांव तिलवारा क्षेत्र में मधु जैन के यार्ड में चौकीदार को धमकी देकर दो हाईवा लूटकर ले गया था. पुलिस ने रामरुद्र यादव के कब्जे से दोनों हाईवा व उसकी फार्चुनर कार को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार संजीवनी नगर निवासी मधु जैन द्वारा आदिनाथ ट्रांसपोटर के नाम से फर्म का संचालन किया जाता हा है, उसके मामा प्रमोद जैन का रमनगरा तिलवार फिल्टर प्लांट के पीछे यार्ड है, जहां पर मधु जैन अपने हाईवा खड़े करता है, 30 अप्रेल को मधु जैन ने अपने ड्राइबर संजय व राजा निवासी मानेगांव के द्वारा अपने बहन सपना जैन के नाम से दो हाईवा व एक ट्रक व एक लीलेंड वाहन लॉक डाउन के कारण यार्ड में खड़ा करा दिया, 21 मई को कुख्यात बदमाश रामरुद्र पिता रज्जन यादव 30 वर्ष निवासी ककरतला खमरिया आया और दोनों हाईवा किराए से मांगे, मधु जैन ने किराए से देने से मना कर दिया. 23 मई की देर रात रामरूद्र यादव अपने दो ड्राइवर दुर्जन सिंह गौड पिता तिवारी सिंह गौड उम्र 32 वर्ष निवासी ककरतला खमरिया तथा गोलू उर्फ गुल्लू यादव पिता शंकर यादव उम्र 21 वर्ष निवासी प्रेम नगर मझोली रोड थाना कटंगी को लेकर फारर्चूनर कार से पहुंचा और चौकीदार राकेश केवट को धमकी देते हुए दोनों हाईवा लेकर भाग गया. चौकीदार राकेश ने मधु जैन को खबर दी, उस वक्त मधु जैन लखनादौन में रहा जिससे वह तत्काल नहीं आ पाया, देर रात मधु जैन ने जबलपुर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को घटना के बारे में बताया, जिसपर पुलिस ने कुख्यात बदमाश रामरुद्र यादव की तलाश शुरु कर दी, इस दौरान खबर मिली कि रामरुद्र अपनी फार्चुनर कार क्रमंाक एमपी 20 सीजे 1003 में सिद्धी विनायक ढाबा तिलवारा के पास बैठा है, जिसपर पुलिस की अलग अलग टीमों ने घेराबंदी करते हुए रामरुद्र यादव व उसके दोनों ड्राइवर को पकड़ लिया, पुलिस ने रामरुद्र की निशानदेही पर एकता मार्केट के पास सीएसव्ही टाउनशिप के पास खाली पड़ी जमीन से दोनों हाईवा बरामद कर लिया, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फारर्चुनर कार भी बरामद कर ली है. जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया है.
एक दर्जन से ज्यादा हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण के मामले दर्ज-
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रामरुद्र यादव निवासी ककरतला खमरिया एक अपराधिक प्रवृति का युवक है, पिछले करीब दस वर्षो से अपराधिक वारदातों को अंजाम देता चला रहा है, जिसके खिलाफ करीब एक दर्जन हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, अपहरण, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है, जिसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला बदर की कार्यवाही भी की गई है, अब कुख्यात बदमाश रामरुद्र यादव के खिलाफ प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में शादी कार्यक्रम में हो रही जयमाला में पहुंच गई पुलिस, मची भगदड़
जबलपुर के प्रज्ञाधाम आश्रम में सनसनीखेज चोरी, शिवलिंग से छत्र चोरी कर ले गए बदमाश, देखे वीडियो
एमपी के जबलपुर में हत्या या हादसा, शादी के चार दिन बाद घर से निकले युवक का जंगल में कंकाल मिला
जबलपुर में एक ही गांव के तीन घरों में 25 लाख रुपए की चोरी..!
Leave a Reply