शेयर बाजार में बहार, 379 उंक उछलकर 51 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

शेयर बाजार में बहार, 379 उंक उछलकर 51 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

प्रेषित समय :16:11:41 PM / Wed, May 26th, 2021

मुंबई. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 379.99 अंक यानी 0.77 फीसदी ऊपर 51,017.52 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.00 अंक यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 15,301.45 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,807.93 अंक यानी 3.70 फीसदी मजबूत हुआ.

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, ग्रासिम और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, हिंडाल्को, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज पीएसयू बैंक और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए. इनमें बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, रियल्टी, फार्मा, आईटी, मीडिया, ऑटो और फार्मा शामिल हैं.

हरे निशान पर खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 166.86 अंकों (0.33 फीसदी) की तेजी के साथ 50804.39 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 34.00 अंक (0.22 फीसदी) ऊपर 15242.50 के स्तर पर खुला था.

मंगलवार को सपाट स्तर पर बंद हुआ था शेयर बाजार

मंगलवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 14.37 अंक यानी 0.03 फीसदी नीचे 50637.53 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 10.75 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 15208.45 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में आया उछाल: सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी, निफ्टी भी हुआ मजबूत

शेयर बाजार में रही कमजोरी, 338 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

शानदार ऊँचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में आयी 600 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में खदीदारी के चलते आया उछाल, सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त

अपने जन्म कुण्डली से जानें शेयर बाजार से आर्थिक लाभ कब होता हैं !

Leave a Reply